खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायक ने किसानों को कृषि योजनाओं को दी जानकारी
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित ई.किसान भवन के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित खरीफ महाभियान -2022-23 खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यशाला का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिह ने किया l
इस अवसर पर विधायक श्री सिह ने कार्यशाला में उपस्थित किसानो को सम्बोधित करते हुए खेती किसानी,श्री विधि,जैविक खेती,मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना,बीज ग्राम योजना,अनुदानित पर चयनित बीज वितरण योजना, पीए एम किसान समारोह,प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना सहित दर्जनो योजनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी साझा किया l
उपस्थित किसानो से कहाँ कि मेरा नंबर आप सभी के पास है कोई जरूरत सहयोग हो आप मुझे फोन मदद ले सकते है l विधायक श्री सिह ने किसानो के हित में प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आप पूरे प्रखंड के 22 पंचायतो में कृषि कार्यशाला लगाकर सभी स्थलों पर किसान सलाहकार,कृषि समन्वयक को वहाँ प्रतिनियुक्त कर किसानो को कृषि संबंधी राज्य सरकार / केंद्र सरकार की योजनाओ से लाभांवित हेतु जानकारी देकर प्रेरित करे l
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा,अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार सरोज,सोनू कुमार सिह,प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुमार रामानुज प्रसाद,सहायक निदेशक उदान आशीष कुमार श्रीवास्तव,ओमप्रकाश सिह,नीरज कुमार,कौशैलेन्द्र कुमार,विपिन बिहारी सिह,श्री नाथ शर्मा,मनोज मिश्र,दीप नारायण सिह,अजीत प्रसाद,पासपति श्रीवास्तव,श्री भगवान सिह,सहित सैकड़ों लोग रहे l
यह भी पढ़े
कानपुर में नमाज के बाद पथराव और फायरिंग.
चाकूबाजी की घटना में घायल युवक व उसके परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद सीग्रीवाल
विश्व साईकिल दिवस पर युवाओं ने निकाली साइकिल जागरूकता रैली
भारत में कैसे हुई आधार की शुरुआत,क्यों बन गया जरूरी दस्तावेज?
नलजल योजना की राशि सरेंडर नहीं करने वालों पर होगी प्राथमिकी – बी डी ओ