विगत् 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 80 वारंट, 03 कुर्की का किया गया निष्पादन
> विशेष अभियान में 50 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
➤ 12 वारंटी को किया गया गिरफ्तार।
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 23.12.2024 को विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कुल 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-08, शराब सेवन-12, वारंट में 12, आर्म्स एक्ट में-01, चोरी में-01, एस०सी०/एस०टी० में-03, एन०डी०पी०एस० एक्ट में-02, लूट में-02. पॉक्सो एक्ट में-01, हत्या का प्रयास में-05 एवं अन्य में-03 अभियुक्त शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में विगत् 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 80 वारंट, 03 कुर्की का निष्पादन किया गया।
जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 183 वाहनों से 3,79,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-301 ली0, विदेशी शराब-37.5 ली0, स्मैक-9.49 ग्राम, कार-01, मोबाइल-06, ट्रक-01, ट्रैक्टर-01, कारतुस-09, कट्टा-01 एवं मोटरसाइकिल-03 बरामद।
यह भी पढ़े
एनकाउंटर में मारे गए बिहार के दो अपराधी, यूपी पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
जमात-ए-इस्लामी के समर्थकों ने स्वतंत्रता सेनानी को पहनाई जूतों की माला
निशाना चूक जाने का अपराध बोध उसे मारे डाल रहा था
मंदिर खोजो अभियान’ पर विराम लगना चाहिए-मोहन भागवत
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अप्रवासी विनायक कौशिक को दी जन्मदिवस की बधाई