बिहार में पिछले 24 घंटो में 2174 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क :
कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होने के साथ अन्य राज्यों से बिहार आने वाले प्रवासियों के साथ कोरोना के नए केस भी पटना पहुंच रहे हैं. 8 अप्रैल को पटना पहुंची कुर्ला-पटना एक्सप्रेस में कुल 17 यात्री संक्रमित पाए गए हैं.इस ट्रेन से पटना आये कुल 655 यात्रियों में से 636 यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी लेकिन 17 यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना बहुत फैला है. वहां से लोग वापस बिहार और यूपी लौट रहे हैं, जो[प्रवासी हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान तिलक टर्मिनल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और पुणे से दरभंगा, दानापुर आदि स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.
बिहार में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटो में 2174 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए है। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केसों के संख्या 9357 हो गई है। पटना में सबसे ज्यादा 661 केस मिले है। लेकिन आंकड़े बताते है कि अब कोरोना का संक्रमण पटना के साथ ही दूसरे जिलों में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। पटना में आज 3 लोगो की मौत कोरोना से हुई है जिनमे एक पटना जंक्शन पर तैनात एक टीटीई भी है जिन्हें कोरोना की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़े
पीएचसी में पूर्व विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज
स्वास्थ्य प्रबंधक ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने का किया आह्वान
मोबाइल लौटाकर अशरफ ने लूटीं वाहवाहियां, पेश की ईमानदारी का मिसाल
रसूलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई मौत