मांगलिक कार्यक्रम में अब ओपेन स्पेस में 100 लोगों की पाबंदी खत्म, सिर्फ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करनी होगी
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने ढील देनी शुरू कर दी है। इसी के तहत मंगलवार को सरकार ने अब ओपन क्षेत्र में होने वाले शादी समारोह और अन्य मांगलिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दे दी है।
इस दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन अनिवार्य होगा। इसके साथ ही 100 लोगों की पाबंदी भी खत्म कर दी गई है। अब शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या क्षेत्र पर निर्भर करेगी। इस दौरान भी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन अनिवार्य होगा।
वहीं बंद स्थानों में एक समय में अधिकतम 100 लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार अनुमति होगी। एंट्री गेट पर कोविड हेल्प डेस्क अनिवार्य होगी। यह फैसला कोरोना की समीक्षा के दौरान टीम-9 की बैठक में लिया है।
आयोजन या समारोह स्थलों पर आमंत्रित व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था में दो गज की दूरी के प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करना होगा। आयोजन/समारोह स्थलों पर शौचालयों में साफ सफाई व सैनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था रखी जाएंगी।