पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की बेटी का निकाह मे मुख्यमंत्री नीतीश, सोरेन सहित अभिनेता शाहरुख-संजय को भी न्योता
श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क
सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब के निकाह की तैयारियां शाही अंदाज में हो रही है। पैतृक गांव प्रतापुर में 10 दिनों से लगातार मजदूर काम कर रहे हैं। करीब 5 बीघा जमीन में पंडाल बन रहा है। शादी की पूरी तैयारियां शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के नेतृत्व में की जा रही है। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, अबु आजमी, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, संजय दत्त सहित देश दुनिया के कई VVIP को आमंत्रित किया गया है।
हेरा शहाब 15 नवंबर को शादी के सूत्र में बंधने वाली हैं। मोतिहारी के चर्चित किसान सैयद इफ्तिखार खान के बेटे शदमान अपनी बारात को लेकर शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर में आएंगे। शहाबुद्दीन के भांजे मो. नदीम ने बताया, ‘शादी समारोह के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसके लिए पिछले 10 दिनों से मजदूर काम कर रहे हैं। VIP से लेकर आम लोगों के लिए एक समान खाने-पीने की व्यवस्था रहेगी। 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे से खाना खिलाने का काम शुरू हो जाएगा।’
शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के भोजन का अलग-अलग व्यवस्था की गई है। भोजन बनाने के लिए बिहार के साथ-साथ बंगाल और यूपी से कारीगर बुलाए गए हैं। अगले 15 नवंबर को हेरा शहाब की शादी के साथ-साथ ओसामा का ओलिमा होगा। इसको लेकर सीवान के प्रतापपुर स्थित शहाबुद्दीन के पैतृक घर को शाही अंदाज में सजाया जा रहा है।
वहीं, शादी में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए पटना और गोरखपुर एयरपोर्ट पर गाड़ियों की व्यवस्था रहेगी, जिन्हें सीधे प्रतापपुर लाया जा सके। अतिथियों के ठहरने के लिए सीवान के लगभग सभी होटल बुक कर लिए गए हैं।
हेरा का निकाह मोतिहारी के प्रतिष्ठित और चर्चित किसान सैयद इफ्तिखार खान के बेटे मो. शदमान के साथ हो रही है। अगस्त में दोनों की सगाई हुई थी, जिसमें बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधायक हरिशंकर यादव सहित कई VIP शामिल हुए थे। शहाबुदीन के बेटी और दामाद दोनों ने MBBS की पढ़ाई की है। अगले 15 नवंबर को शादमान अपनी बारात लेकर सीवान के प्रतापपुर स्थिति शहाबुद्दीन के घर पहुंचेंगे। जहां निकाह संपन्न होगा। इसी दिन शहाबुद्दीन के इकलौते बेटे ओसैमा का ओलिमा होगा।
ओसामा की शादी बीते 11 अक्टूबर को सीवान के जीरादेई के रहने वाले करीबी दोस्त मो आफताब आलम की डॉक्टर पुत्री डॉक्टर आयशा के साथ हुई है। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई VIP शामिल हुए थे।