मैट्रिक परीक्षा में प्रिंस यादव रघुनाथपुर के तो मनजी दुबे बने दरौली प्रखण्ड के टॉपर
मनजी दुबे को 456 व प्रिंस यादव को 452 अंक हुए प्राप्त
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
स्थानीय प्रखंड के राजपुर में स्थित JPMT कोचिंग संस्थान ने एक बार फिर से अपनी उत्कृष्टता को साबित कर अपनी परंपरा को कायम रखा है। JPMT कोचिंग संस्थान व उच्च विद्यालय आदमपुर का छात्र तथा राजपुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र प्रिंस यादव ने 452 अंक व दरौली प्रखंड के बीडीबी पचबेनिया उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के छात्र मनजी दुबे ने 456 अंक प्राप्त कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी मैट्रिक परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम में प्रखंड स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त किया है।
साथ ही पचबेनिया उच्च विद्यालय की श्रेया शुक्ला 454 अंक, बिपाशा कुमारी 445 अंक लाकर अपने क्षेत्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राए हैं। उच्च विद्यालय राजपुर में कार्यरत शिक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि प्रिंस के पिता एक असंगठित मजदूर हैं जो किसी निजी कंपनी में काम करते हैं।
शिक्षक जयप्रकाश यादव के मार्गदर्शन में पढ़ने वाले अन्य छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता हासिल की है जिनमें अमन सिंह को 437 अंक, ममता यादव को 411 अंक, आनंद दुबे को 417 अंक, रूपेश पाण्डेय को 418 अंक, अंकित पटेल को 401अंक, वेद प्रकाश सिंह को 397 अंक मिले है। समीक्षा कुमारी 441 अंक लाकर अपने विद्यालय की टॉपर है।
सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन को दिया है। इन सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़े
डिलीवरी के बाद क्यों और कब करानी चाहिए मालिश?
महिलाओं को बार-बार क्यों हो जाता है UTI इंफेक्शन?
लटके हुए पेट का कारण कहीं Bulky Uterus तो नहीं?
जहरीली होती वायु गहरी चिंता का विषय बन चुकी है,कैसे?