दिशा की बैठक में गरीबों को पांच किलो के बजाय चार किलो राशन देने का मुद्दा प्रमुखता से उठा  

दिशा की बैठक में गरीबों को पांच किलो के बजाय चार किलो राशन देने का मुद्दा प्रमुखता से उठा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दिशा की बैठक में  विकास की गति तेज करने का हुआ पहल

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जिला परिषद के सभागार में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक महाराजगंज सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल की अध्‍यक्षता में हुई।  बैठक का प्रारंभ बिहार गीत के साथ हुआ। सदन में गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि बिहार राज्य खाद्य निगम गोरेयाकोठी के एजीएम का भाई वहां गोदाम प्रबंधक है, एजीएम से शिकायत करने पर कहते है कि हर जगह हम रहे यह संभव नहीं है। रास्‍ते में ट्रैक्‍टर लगा कर बोरी से चावल गेहूं निकाल लिया जा रहा है।

श्री सिंह ने सदन को बताया कि जो डीलर बोरे में अनाज कम होने की शिकायत करता है उसे प्रताडित किया जाता है तथा उसको माह के अंत में राशन देकर उसपर कई आरोप लगा दिए जाते हैं।

इस मामले में सदन में उपस्थित सभी विधायकों ने मामले को गंभीर बताते हुए जिलाधिकारी से संज्ञान लेने की बात कहीं।

सदन के अध्‍यक्ष सांसद सिग्रीवाल ने जिलाधिकारी को पंचायती चुनाव संपन्‍न हो जाने के बाद यानी 3 जनवरी के बाद टीम गठित कर आरोपों की जांच कराने, ट्रक व गोदाम की छापेमारी व अनाज का वजन 50 किलो से कम है या नहीं इसकी जांच कराने का निर्देश दिया ।

महाराजगंज से विधायक होने के बाद पहली बार विजयशंकर दुबे दिशा की बैठक में शामिल हुए, जिनका स्‍वागत सांसद सिग्रीवाल ने किया। श्री दुबे ने आरईओ महाराजगंज से गोरेयाकोठी, लकड़ी नबीगंज, भगवानपुर हाट, बसंतपुर और महाराजगंज प्रखंड के सड़कों की स्थिति एवं उनके निर्माण, मरम्‍मती का संज्ञान सदन में लाया।

सदन में किसानों को दाम से अधिक मूल्‍य पर मिल रहे यूरिया व डीएपी खाद को लेकर सभी विधायक एक मत से जिलाधिकारी को इस पर संज्ञान लेने की बात कहीं। सदन में सदस्‍यों ने कहा कि मांग से कम यूरिया जिले को आपूर्ति हो रही है । वह भी छपरा रेक पर सीवान जिले का यूरिया आ रहा है जिससे यूरिया का ढोलाई खर्च बढने से किसानों को अधिक पैसा खर्च हो रहा है।

बैठक में महाराजगंज विधायक विजय शंकर दूबे व जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, दरौली विधायक सत्‍यदेव राम, गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह, सिवान सांसद कविता सिंह, प्रदुमन राय ने जनहीत से जुडी कई मामलों को उठाया और जिला प्रशासन से संज्ञान लेने को कहा। महाराजगंज विद्यु्त विभाग के एसडीओ की मनमानी पर सदन में एक स्‍वर से माननीय सदस्‍यों ने कार्रवाई करने का मांग किया।    बैठक में   डीएम अमित कुमार पांडेय, एडीएम रमण कुमार सिन्हा, डीडीसी दीपक सिंह,  जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय, पंचायती राज पदाधिकारी राज कुमार गुप्ता, डीईओ मिथिलेश कुमार, डीआरडीए डायरेक्‍टर मृत्‍युंजय प्रसाद, डीपीओ सर्वशिक्षा अवधेश कुमार, डीपीओ स्थापना राजेन्द्र सिंह, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी दिलीप कुमार व नगर परिषद के ईओ राहुल धर दुबे व डीआरडीए के लेखा पदाधिकारी राजीव रंजन समेत अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

Leave a Reply

error: Content is protected !!