स्थायी पुलिया बनाने व सायफन से पुलिया बनाये जाने के विवादों के बीच पीस रहे हैं राहगीर.
पुलिया के पास वाले दुकानदार भुखमरी के कगार पर.लगातार तीसरे दिन भी आवागमन रहा बाधित
स्थायी पुलिया बनाने व सायफन से ही पुलिया बनाये जाने की जिद पर अड़े है जनता व PWD
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले का प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गया हैं.तभी तो रघुनाथपुर बाजार के बीचोबीच पुलिये को तोड़कर सड़क निर्माण कम्पनी फरार हो गई है और सक्षम अधिकारी कम्पनी पर कोई कार्रवाई नही कर रहे है।RCC से स्थायी पुलिया बनाये जाने व सायफन डालकर ही टेम्परोरी पुलिया बनाये जाने के विवाद में बेकसूर राहगीर पीस रहे है।
रघुनाथपुर बाजार एक सुदूर ग्रामीण इलाके का बाजार है इस बाजार के पास क्षेत्रफल बहुत ही कम है.बीते दिनों में दो-दो लॉकडाउन का मार झेलने के बाद लगन के कारण दुकानदारों की रोजी रोजगार में कुछ सुधार हो रहा था.लेकिन ऐन वक्त पर पथ निर्माण विभाग ने रास्ते को काटकर पुलिया बनाना शुरू कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया हैं.और रास्ता बंद होने की खबर से ग्राहकों का आना पूरी तरह से बन्द हो गया हैं जिसकारण पुलिया के आस पास के दुकानदारों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई हैं।आज तीसरे दिन रघुनाथपुर दो भागो में बंटा रहा।
ग्रामीणों की मांग हैं कि उक्त जगह पर स्थायी पुलिया का निर्माण हो जबकि पथ निर्माण विभाग कहता है कि उक्त जगह पर इमरजेंसी में सायफन ही लगाए जाने का फंड रिलीज हुआ है.इस विवाद में बीच बचाव करने कोई भी सक्षम जनप्रतिधि या अधिकारी के नही पड़ने की वजह हैं आम जनता परेशान हो रही हैं।
- यह भी पढ़े….
- Raghunathpur:शराब के नशे में हंगामा कर रहे पूर्व विधानसभा प्रत्यासी गए जेल.
- तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली में होगी,क्लीयर हो गया नाम.
- कैसा रहा है सीडीएस जनरल बिपिन रावत का करियर.
- CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 11 लोगों की मौत….
- मोतिहारी आबकारी अधीक्षक के पटना, मोतिहारी और खगड़िया ठिकानों पर SVU की रेड