नलजल योजना में इस कदर हुआ लूट की हवा की झोके जल मीनार गिर कर हुआ धराशाई
आठ माह पूर्व हुई है एम बी बुक, विभाग के इंजीनियरों की लूट की खुली पोल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान*
मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना में हुई लूट खसोट की पोल खुलने लगी है।इसका जीता जगता उदाहरण है प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया पंचायत के वार्ड संख्या पांच का जलमीनार का आज धराशाई होना है।जिसके कारण वार्ड क्षेत्र के 154 घरों में पीने की पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत शुद्व पे जल आपूर्ति के लिए हर घर नल का जल योजना का प्रति वार्ड में निर्माण कराया गया है।
ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पे जल मिल सके लेकिन स्थानीय प्रतिनिधियों व अधिकारियों के मिलीभगत से मुख्यमंत्री का महत्वकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगा है ।इस वार्ड में शुद्ध जल की आपूर्ति के लिए सरकार ने 13,79973 लाख रुपया आवंटित किया था।जिसमे 13,45290 रुपया खर्च कर इसका निर्माण कार्य सम्पन्न कराया गया है। जिसकी मापी पुस्तिका 24 दिसम्बर 20 कनीय अभियंता के द्वारा किया गया।
इतना ही नहीं इस योजना का सुपर जांच 28 दिसम्बर 20 किया गया है।जल मीनार के अचानक गिर जाने पर वार्ड सदस्य मंजू देवी ने बीडीओ को आवेदन दे देकर इसकी सूचना दे दी है।
ग्रामीण मदन प्रसाद,पंकज राम,नागेन्द्र प्रसाद,मनीष कुमार आदि ने बताया कि मुखिया व संवेदक के मिलीभगत से मानक को दरकिनार कर कार्य कराने के कारण जल मीनार ध्वस्त हो गया है। जिसकी जिले के वरीय अधिकारियों के द्वारा जांच कर संबंधित दोषी पर कार्रवाई करें नहीं तो जनता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगी।
इस संबंध में वार्ड सदस्य मंजू देवी ने बताया कि नल जल के कार्य को मुखिया के द्वारा संवेदक बहाल कर कार्य कराया गया है।
इस संबंध में बीडीओ डॉ. कुंदन ने बताया कि वार्ड सदस्य द्वारा सूचना मिलने पर जे ई राकेश कुमार को भेज जांच कर अविलंब जलापूर्ति व्यवस्था बहाल कराने का निर्देश दिया गया है ।
वहीं जे ई राकेश कुमार ने कहा कि हवा के झोंके से गिरा जल मीनार । बहुत जल्द ठीक कर जलापूर्ति व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी ।
यह भी पढ़े
बड़हरिया थाने में जनता दरबि लगाकर अंचलाधिकारी ने किया दर्जनभर मामलों का निपटारा
हसनपुरा में प्रभु इंटरप्राइजेज का हुआ उद्घाटन
गोपालगंज को कौशल बनाने के लिए हूं संकल्पित- कौशल यादव
दहेज के लिये नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला