मनरेगा मजदूरों के नाम पर जनप्रतिनिधि जेसीबी से काम करा अधिकारियों के मिली भगत से राशि का किया उठाव, उच्च स्तरीय कमिटी से जांच की मांग
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार )
सारण जिले के प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में भाकपा माले के राज्य नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को मनरेगा मजदूर सभा व भाकपा माले के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय धारणा दिया गया।जिसकी अध्यक्षता बिजेंद्र मिश्रा ने किया।धरणा में सभी वक्ताओं ने एनडीए सरकार के बिरुद्ध जमकर हल्ला बोला।कॉमरेड जीवनन्दन राय ने कहा कि मनरेगा मजदुरा इस महंगाई व कोरोना काल मे मजदूरी के अभाव भोजन दवाई के लिए तड़प रहे है। जानवर की जिंदगी जीने को बिवस है।जन प्रतिनिधि मनरेगा मजदुरा के नाम पर जेसीबी से कार्य कराकर बैंक कर्मी व सरकारी बाबुओं के सहयोग से कागज पर ही वेतन भजा लिया,जिसका जांच उच्च स्तरीय होनी चाहिए।प्रदीप शर्मा सरपंच बिजेंद्र राय ने कहा कि प्रखण्ड के कई गांव बस्ती में रहने वाले गरीबो मजदुरा का राशन कार्ड से वंचित कर दिया गया है।महल वाले राशन का उठाव कर रहे है।कैसे ये अपना जीवन बसर कर रहे है सरकार को इसकी फिक्र नही है।बिजेंद्र मिश्रा ने सरकार से मनरेगा मजदूरों को कृषि मजदूरों के बराबर मजदूरी के साथ सौ दिनों का रोजगार की ग्रांटी का मांग किया।माले के कार्यकर्ताओं ने मोदी नीतीश के बिरुद्ध जमकर नारेवाजी किया।कहा जब से एनडीए की सरकार आई गरीब महंगाई के आग में झुलस रहे है।पेट्रोल डीजल गैस राशन सामग्री के बढ़ते दाम से इनके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है।माले के एक शिष्ट मण्डल ने बीडीओ से मिलकर आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा ।इनका मांग है।मनरेगा घोटाले की जांच सर्व दलीय कमिटी से कराई जाय, मनरेगा मजदूरों को कृषि मजदूरी के बराबर मजदूरी दी जाय, सभी मजदूरों को सौ दिनों की मजदूरी कोरोना भाता के रूप में दी जाय।मनरेगा में काम की ग्रांटी,मजदूरी भुगतान और लूट पर लगाम लगाने के लिये प्रखण्ड स्तर पर निगरानी समिति बनाई जाय, राशन कार्ड से वंचित गरीब परिवारों को राशन कार्ड मुहैया कराई जाय, धरहरा खुर्द पंचायत के फिरोजपुर गांव के दलित बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ा जाय, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाय।वक्ताओं में राजेश महतो,उपेंद्र मांझी,अमर राम,मीना देवी,सीता देवी,नैना कुँअर,संतोष मांझी,कॉ दीपांकर छात्र नेता मुख्य रूप से शामिल थे।
यह भी पढ़े
19 साल की युवती को दिल दे बैठा 7 बच्चों का पिता, प्रेम विवाह कर हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा
ओलंपिक में हार से निराश हैं खिलाड़ी, PM मोदी से फोन पर बात कर रो पड़ी महिला हॉकी टीम, देखें VIDEO
कोरेया गांव में भाजपा दक्षिणी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित
मशरक बाजार क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को दावत दे रही सूखा विशालकाय नीम का पेड़