अमृतकाल के नए भारत में सीवान में महीनो से सड़क पर बह रहा है नाले का गंदा पानी
पंद्रह सालों से सांसद और विधायकों ने सीवान का विकास के नाम पर अपना विकास और संपति बढ़ाया है
सीवान जिला मुख्यालय से रघुनाथपुर आने पर सभी बाजारों में मिलेगा सड़क पर बहता हुआ नाला
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
अम़ृतकाल के नए भारत में सिवान जिला मुख्यालय सहित दक्षिणांचल के प्रसिद्ध बाजारों में महीनो से सड़क पर बह रहा है नाले का गंदा और बदबूदार पानी।
सीवान में पंद्रह सालों से सांसद और विधायकों का योगदान शून्य रहा है सीवान को विकसित बनाने में।यहां तक कि विकास वाला फंड खर्च नही हो पाने के कारण लौट भी गया है। सर्वोच्च सदन के सदस्यों ने अपनी संपत्ति बढ़ाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है।
सीवान जिला मुख्यालय से दक्षिण के प्रसिद्ध बाजार रघुनाथपुर जाने के क्रम में बाबुनिया मोड़ से स्टेशन के तरफ जाने में सिसवन ढाला तीन मुहानी पर, आंदर रोड में रेलवे ओवरब्रिज से उतरने पर सत पोखरी के पास, आंदर बाजार में स्टेट बैंक के पास और रघुनाथपुर बाजार में पेट्रोल पंप के पास बीते कई महीनो से नाले का गंदा पानी सड़क पर बहकर अमृतकाल,स्वस्थ्य भारत,स्वच्छ भारत जैसे स्लोगन का मजाक उड़ा रहा है।
इन नालो को सड़क पर बहते देने में संबंधित विधायक,संबंधित सभी पंचायत प्रतिनिधियों,संबंधित सभी पदाधिकारियों का सीधा दोष है.इन्ही के नाकामियों के चलते सरकारों की बदनामी हो रही है। सड़क से आने जाने वाले राहगीरों इसे बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि सीवान में पंद्रह सालों से एनडीए के तीन सांसदों और आठ विधायकों को यह दिखाई नहीं दिया। जितना सांसद और विधायकों ने अपना विकास किया उतना अगर सीवान का विकास किया होता तो आज यह दृश्य नहीं दिखाई देता । विकास के नाम पर अपना संपत्ति जरूर बढ़ाया है ।
यह भी पढ़े
भारत-सिंगापुर के बीच हुआ समझौता
गया में फर्जी टेट मार्कशीट पर बहाल गुरुजी गिरफ्तार, दो शिक्षिका सहित तीन को ढूंढ रही पुलिस
पुलिस ने 2 अपराधी को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार
लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा गिरफ्तार
एटीएम फ्रॉड गिरोह का मोतिहारी में खुलासा:8 ATM के साथ तीन गिरफ्तार
जमुई में दंपति को अर्धनग्न अवस्था में जूतों की माला पहनकर गांव में घुमाया, तमाशबीन बन देखते रहे लोग
फुलवारी शरीफ में पुलिस ने 2 अपराधी को गिरफ्तार किया:हथियार भी बरामद, हत्या की कर रहे थे प्लानिंग
अपहरण मामले में फाइनेंस कंपनी के 2 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार