उद्घाटन मैच में देवरिया ने सीवान को 182 रनों से पराजित, किया सेमीफाइनल में प्रवेश

उद्घाटन मैच में देवरिया ने सीवान को 182 रनों से पराजित, किया सेमीफाइनल में प्रवेश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* सामाजिक दूरियां पाटने के लिए खेलों का आयोजन आवश्यक-मो रईस खान

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के बड़हरिया मुख्यालय प्रखंड के ब्लॉक मैदान में रविवार को बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भवाना क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में एयर इंडिया, देवरिया और बबलू एकेडमी सीवान के बीच टी-20 का उद्घाटन मैच खेला गया। एयर इंडिया देवरिया टीम के कप्तान आसिफ जावेद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 292 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

 

जिसमें देवरिया टीम के खेलाड़ी शुभम कुमार ने 31 गेंदों पर 82 रन बनाया। जिनमें उनका एक ओवर में छह छक्के शामिल हैं। शुभम को सीवान के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सोहैल अब्बास ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। वहीं दूसरी पारी में खेलने उतरी बबलू एकेडमी, सीवान की टीम 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह देवरिया की टीम ने 182 रन से मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

दूसरा क्वार्टरफाइनल फाइनल मैच सोमवार को भारत हॉस्पिटल सीवान बनाम दानिश क्रिकेट एकेडमी बड़हरिया के बीच खेला जाएगा। मैच का उद्घाटन राष्ट्रीय मानवधिकार संस्थान व अपराध नियंत्रण के प्रदेश उपाध्यक्ष मो रईस खान, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह, डॉ अशरफ अली,टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान, पूर्व क्रिकेटर इश्तेयाक खान आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान बैलून और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाये गये। वहीं टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान ने मुख्य अतिथि मो रईस खान, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह, डॉ अशरफ अली, अली हुसैन अंसारी, मुखियापति रहमतुल्लाह अंसारी, मुखिया संजय प्रसाद, मुखिया राम इकबाल साह, मुखिया आलमगीर, मुखियापति डॉ नौशाद आलम, मुखियापति भट्टू सर आदि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री खान ने कहा कि खेल से आपसी एकता और भाईचारा बढ़ता है। सामाजिक दूरियां समाप्त करने के लिए खेलों के आयोजन की जरुरत है। अंपायर का दायित्व स्टेट अंपायर राजेश यादव व अखलाक माही ने निभाया। वहीं स्कोरर का दायित्व टी अहमद ने निभाया।

जबकि उद्घोषक की भूमिका इश्तेयाक खान,मो युनूस आदि ने निभाई। इस मौके पर डॉ अशरफ अली, मुखियापति जीवनारायण यादव, मुखियापति संजय मांझी, पूर्व प्रमुखपति अली हुसैन अंसारी, रहमतुल्लाह अंसारी, संजय गिरी, संजय खान,शहादत खान सहित अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

महिला उद्यमियों के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर चर्चा होनी चाहिये.

सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने बढ़ते ठंड को देखते हुए कपड़ा और कम्बल का किया वितरण.

जीतनराम मांझी ने ब्राह्मणों को गाली दी, फिर की क्षमा याचना.

पद्मश्री एवं साहित्यकार उषाकिरण खान ने पीआईबी के सहायक निदेशक संजय कुमार की पुस्तक “अभी मैं जिन्दा हूँ … गौरैया” का किया लोकार्पण.

सभ्यता को तलवार और संस्कृति को कट्टरता से कुचलने की कोशिश क्यों होती रही?

क्या विवाह की न्यूनतम उम्र बढ़ाकर लड़कियों को सपने साकार करने का अवसर दिया गया है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!