प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश एवं जन अभियान पार्टी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला का व्यापारियों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने कहा कि जीएसटी से व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। जीएसटी की नई दरें और संशोधन से बड़े व्यापारियों को लाभ होगा। छोटा व्यापारी हमेशा परेशान रहेगा। जिस तरह से दैनिक उपयोग में जीएसटी लगी है आम जनता को महंगाई की मार झेलना पड़ रहा है।बढ़ती महंगाई के साथ सरकार ने सीनियर सिटीजन की रेल यात्रा आदि में झूट को खत्म करके के उनके सम्मान को कम किया है।
आगामी निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में जन अभियान पार्टी प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। व्यापारियों को राजनीतिक भागीदारी प्रदान करने के लिए उनको चुनाव लड़ने के लिए जन अभियान पार्टी टिकट देगी। जिससे राजनीति में पहुंचकर व्यापारी अपने अधिकारों की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ा सके। सभी राजनीतिक दल व्यापारियों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं पर उनको उचित सम्मान नहीं दिया जाता। आज प्रदेश में व्यापारी कोटे से एक भी मंत्री नहीं है। इसलिए व्यापारियों को अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए आगे आना है। इस निकाय चुनाव से व्यापारी अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेगा।
वार्ता में प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने वाराणसी मे नई कमेटी का गठन किया जिसमें वाराणसी का जिला अध्यक्ष आनंद पांडेय, कृतेश चतुर्वेदी प्रदेश सचिव, शैलेश सिंह को नगर अध्यक्ष,सुनंदा सिंह को महिला मंडल अध्यक्ष, राजश्री वर्मा महिला जिला अध्यक्ष वाराणसी मनोनीत किया गया। नई कार्यकारिणी का शपथ समारोह अगस्त में होगा।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला, राष्ट्रीय महासचिव बदरुद्दीन अहमद, प्रदेश महासचिव मनीषा जैन, जिला अध्यक्ष आनंद पांडेय, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष दुबे, प्रदेश सचिव राजेश उपाध्याय, प्रभारी वाराणसी पंडित विनोद शर्मा, युवा नगर अध्यक्ष वाराणसी जयप्रकाश जयसवाल उर्फ लालू, युवा जिला अध्यक्ष वाराणसी मानिकचंद पांडेय, मीडिया प्रभारी सुनील मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
देखें फोटो