गोष्ठी में किसानों को बताया आधुनिक खेती से उत्पादन बढ़ाने का तरीका
श्रीनारद मीडिया‚ बिक्की बाबाए मशरकए सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में किसान भवन के प्रांगण में शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन मुखिया संघ अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह,प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर ठाकुर,पौधा संरक्षण पदाधिकारी परहंश झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें किसानों को खेती के गुर बताने के साथ ही कम लागत में ज्यादा से ज्यादा उत्पादन कैसे लिया जाए इस पर चर्चा की गई। किसानों को संबोधित करते पौधा संरक्षण पदाधिकारी परहंश झा ने कहा कि संतुलित खाद, उचित मात्रा में पानी और सही बीज का चयन उत्तम खेती के मूल मंत्र हैं। सही मात्रा में ही रासायनिक खाद का प्रयोग किसानों को करना चाहिए। जरूरत से ज्यादा रासायनिक खाद खेतों में डालने का नतीजा है कि उत्पादन कम होने लगा है। खेतों की उर्वरक शक्ति क्षीण होने लगी है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसान ज्यादा उत्पादन के लिए मिट्टी जांच अवश्य कराएं, ताकि अधिक उपज प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा की सरकार खेती को बढ़ावा देकर किसानों की स्थिति सुधारने में लगी है। किसानों की जरूरत के हिसाब से समय-समय पर कृषि विभाग के तरफ से तकनीकी जांच और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाती है।जिसका लाभ प्रखंड कृषि सलाहकार से मिलकर लाभ उठाएं।अब किसान को खेती की नई तकनीक अपनानी पड़ेगी। इसके लिए क्षेत्र के हिसाब से फसलें उगाएं, फसल उत्पादक समूह बनाएं तथा उत्पाद को सीधे बाजार में बचें, जिससे किसानों को अधिक मुनाफा होगा। समन्वित खेती में कृषि से जुड़े सहायक व्यवसाय जैसे वर्मीकंपोस्ट, पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन तथा बागवानी अपने संसाधनों के अनुसार अवश्य अपनाएं, जिससे कम जोत में अधिक आमदनी हो सके।वही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में वैसे लोग हैं जो फर्जी तरीके से योजना का लाभ उठा रहे हैं उनकी जानकारी विभाग को उपलब्ध कराएं उन्हें हटाकर लाभ लेने वाले का चयन किया जा सके।वही उन्होंने जल जीवन हरियाली के तहत तालाब निर्माण योजना की विस्तृत रूप से जानकारी दी। मौके पर किसानों ने नीलगाय और जंगली सुअर से फसल क्षति की बात बताई। मौके पर सुनिल द्विवेदी, कृषि समन्वयक राकेश रंजन, मिथलेश दुबे, कृषि सलाहकार अजीत कुमार, जितेन्द्र प्रसाद,विनय कुमार,दुधनाथ सिंह, संतोष ठाकुर, अनिल कुमार के साथ किसान उदय सिंह, उमेश सिंह,शंकर तिवारी समेत दर्जनों किसान मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
*काशी की तीन छात्राओं ने तैयार की ‘महिला शक्ति टीशर्ट’, अनहोनी पर अलर्ट होगी पुलिस*
Raghunathpur:चुनाव से पहले सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने के आरोप में भावी मुखिया प्रत्याशी को जेल
बहन ने अपने ही भाई से रचा ली शादी, बाप ने जीते जी बेटी की चिता जलाई
क्रिकेटर धोनी के शाहीवाल गाय को दूध बिकता है 85 रूपये लीटर
डीएवी के प्रोफेसर ने एमए की छात्रा से अश्लील कमेंट कर की अभद्रता हुए निलंबित