शारदीय नवरात्र में प्रधानमंत्री ने काशी वासियों को दी ऑक्सीज़न प्लांट की सौगात, एम्स ऋषिकेश से वर्चुअल तरीके से किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को सर सुन्दरलाल चिकित्सालय तथा ट्रामा सेंटर बीएचयू में नवनिर्मित व पूर्व में लोकार्पित पीएम केयर पीएसए ऑक्सीज़न प्लांट का एम्स ऋषिकेश से बटन दबाकर वर्चुअल तरीके से जनपदवासियों को सप्रेम भेंट किया गया। इस अवसर पर ट्रामा सेंटर परिसर स्थित ऑक्सीज़न प्लांट के समीप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने उपस्थित चिकित्सकों, कर्मचारियों तथा जनमानस को संबोधित भी किया।
अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि सर सुन्दरलाल चिकित्सालय तथा ट्रामा सेंटर बीएचयू में नवनिर्मित ऑक्सीज़न प्लांट 960 एलपीएम की क्षमता का है जिसका निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) तथा डिफेंस रिसर्च एंड डेव्लपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन (डीआरडीओ) ने संयुक्त रूप से किया है। यह दोनों प्लांट पीएम केयर्स द्वारा वित्तीय सहायता से स्थापित किए गए हैं।
कार्यक्रम में सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ के के गुप्ता, ट्रामा सेंटर के आचार्य प्रभारी प्रोफेसर डॉ सौरभ सिंह, एसआईसी डॉ प्रसन्न कुमार, एसआईसी डॉ लिली श्रीवास्तव, कैंट विधायक प्रतिनिधि अशोक पटेल, स्वास्थ्य विभाग से ऑक्सीज़न प्लांट के नोडल अधिकारी व प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल कुमार सिंह तथा विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।