स्व•शीला देवी मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में एकारी को हराकर मदनसाठ बना चैंपियन
प्रखण्ड प्रमुख मनोज सिंह ने विजेता ट्रॉफी का किया वितरण
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के निखतिकलां गांव के महाबीर मन्दिर के खेल मैदान में आयोजित चारदिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सम्पूर्ण सफल आयोजन सम्पन्न हो गया.एकारी व मदनसाठ की टीमो ने बेहतर प्रदर्शन के बल पर फाईनल में पहुची थी.आज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बदौलत चैंपियन बनने का दिन था.जो मदनसाठ टीम के भाग्य में रहा।मदनसाठ की टीम ने एकारी टीम को 3-0 के अंतर से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया
फाइनल मैच व समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने खेल मैदान में उपस्थित सभी नागरिकों से अभिवादन किया व दोनो टीमो के समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया।समापन समारोह में विजेता टीम मदनसाठ को दस हजार का चेक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.वही उपविजेता टीम एकारी को स्व•शीला देवी के पति मुख्तार सिंह ने पांच हजार का चेक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
आ5
मौके पर मेमोरियल के अध्यक्ष त्रिभूवन कुमार सिंह , मुखिया बिनोद सिंह,पूर्व मुखिया अजीत सिंह, सुनिल सिंह , पूर्व बीडीसी अरविन्द कुमार सिंह , राज करण सिंह , वर्तमान सरपंच रत्नेश्वर सिंह , पूर्व सरपंच टुन्ना सिंह ,दीपक कुमार सिंह ,रेफरी गोपाल शर्मा ,दरोगा सिंह , प्रदर्शन कुमार सिंह , देवेन्द्र कुमार सिंह , प्रभुदयाल सिंह , बम बहादुर सिंह , रवि शेखर सिंह , भीम सिंह , जय प्रकाश सिंह , जय राम सिंह सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य व सैकड़ो दर्शक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
भय एवं भूख से लड़ता सिधवलिया का अंशु अपने घर पहुँचा
किन्नर की बेवफाई युवक को रास नहीं आया, बॉयफ्रैंड के साथ देखा तो मारी दोनों को गोली
स्कूल प्रिंसिपल के ड्राइवर ने चुरा लिया एडमिशन फीस के 22 लाख, पुलिस के हत्थे चढ़ा