Breaking

खाद एवं इलेक्ट्रॉनिक के दुकान में चोरों ने दिया चोरी की बड़ी घटना को अंजाम

खाद एवं इलेक्ट्रॉनिक के दुकान में चोरों ने दिया चोरी की बड़ी घटना को अंजाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

तीन लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी होने का मामला आया है सामने
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट,  सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय बाजार स्थित खाद बीज एवं इलेक्ट्रॉनिक सामानों के एक बड़े व्यवसाई के दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने ग्रिल काट लाखो की संपति की चोरी के घटना को अंजाम दिया है । व्यवसाई ब्रह्मस्थान निवासी फूल गनी अंसारी बाजार के सबसे बड़े खाद बीज एवं इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बिक्रेता है ।

बुधवार को जब वह अपना प्रतिष्ठान खोला तो पाया कि पीछे का ग्रिल टूटा है एवं लोहा वाला दरवाजा भी खुला है । जो रात में बंद कर ताला लगाया गया था । दोनों दुकान एक भी बिल्डिंग में संचालित होता है । उन्होंने इसकी सूचना थाना को दी । सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे ए एस आई अफताब आलम ने दुकान का निरीक्षण किया और लगातार छापेमारी कर सारण जिले के ब्राहिंपुर गांव स्थित एक दुकान के पास से चोरी गई सभी सामानों को बरामद कर लिया तथा जिस दुकान के पास से बरामद की गई उस दुकानदार रघुनाथ पंडित को हिरासत में ले लिया ।

रघुनाथ पंडित के निशानदेही पर पुलिस चोरी के घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार चोरों ने एक रामपुर पांडेय टोला का आलोक कुमार उर्फ गोलू जो कभी इस दुकान में काम करता था तथा दूसरा सारी पट्टी गांव का सूरज कुमार रस्तोगी बताया जाता है ।

पुलिस चोरों के पास से चोरी का 24 हजार रुपया के आलावा एल इ डी टी वी , पानी गरम करने वाला दो जार , एक जुसर , दो ग्रेंडर , दो स्टैंड फैन , एक रोटी मेकर , एक कुकर , एक कैमरा स्टैंड , दो होम थियेटर , एक बिजली चूल्हा तथा भारी मात्रा में बिजली का तार , स्विच , प्लग आदि बरामद किया है ।

पुलिस द्वारा घटना के दूसरे दिन ही चोरी के समान के साथ चोरों को दबोचने में मिली सफलता से लोगो ने प्रसन्नता ब्यक्त किया है । ए एस आई अफताब आलम ने बताया कि गिरफ्तार चोरों से पूछताछ में कई चोरी के मामले का उजागर हुए है । उन्होंने कहा कि भूत जल्द इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

यह भी पढ़े

सिधवलिया : बुधसी पंचायत के कबीरपुर गाँव स्थित नलकूप शोभा की वस्तु बनकर रह गयी

सिधवलिया की खबरें : अलग- अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन की मौत

गुरुगोष्ठी में बीईओ ने दिये कई दिशा निर्देश  

राजनीति में भाजपा की जगह लेना असंभव-सा है,क्यों?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!