स्टेट बैंक बसन्तपुर में चलान जमा करने गए व्यक्ति की उचक्कों ने उड़ाए 2.65 लाख रुपये
*श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी बसन्तपुर, सिवान (बिहार ):
सीवान जिले के बसन्तपुर मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक की शाखा से बुधवार की दोपहर उचक्कों ने 2.65 लाख रुपये बड़े ही आराम से उड़ा लिया और फरार हो गए । मामले में पीड़ित व थानक्षेत्र के सिपाह निवासी जगदेव प्रसाद यादव के बयान पर कांड संख्या 69/ 21 दर्ज की गई है । बयान में कहा गया है कि बुधवार की दोपहर रजिस्ट्री ऑफिस से चालान का पैसा 2.65 लाख जमा करने स्टेट बैंक की बसन्तपुर शाखा में आया । काउंटर पर पैसा मिलाकर झोला में रख कर फॉर्म लेने जा रहा था , तभी बैंक में बगहीं के स्टाम्प वेंडर बब्लू सिंह से मुलाकात हुई । तब मैंने उन्हें झोला दिखाकर फॉर्म देने चला गया । लौटने पर रुपये से भरा झोला गायब देख बब्लू सिंह से पूछा । तब उन्होंने कहा की मैं अपना पैसा जमा कर रहा था , मैंने ध्यान नही दिया है । पीड़ित ने अज्ञात चोरों पर पैसे से भरा झोला चोरी कर लेने का आरोप लगाया है । पुलिस छानबीन कर रही है ।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: भाजपा मंडल के रघुनाथपुर पश्चिमी कार्यसमिति की बैठक में पंचायत चुनाव पर हुई
*बीएचयू छात्र ने ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर पर लगाया लावारिस वृद्धा का इलाज न करने का आरोप*
चौथे लीग मैच में सिवान ने मोतिहारी को 4 – 1 से हराया
चाची ने लगाया भतीजे पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप