विश्वकर्मा महासभा के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीयअध्यक्ष ने कहा समाज को बांटने का हो रहा राजनैतिक षड्यंत्र

विश्वकर्मा महासभा के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीयअध्यक्ष ने कहा समाज को बांटने का हो रहा राजनैतिक षड्यंत्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

चंदौली 17 जुलाई /ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वाधान में आज नेगुरा स्थित संजय शर्मा के आवास पर महासभा के पुनर्गठित जिला कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के पदभार एवं शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा महासभा द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक जागरूकता और एकजुटता के मिशन को कमजोर करने का राजनैतिक षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने समाज को तोड़ने वाले अवसरवादी व स्वार्थी तत्वों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा संगठित शक्ति के बिना समाज का सर्वांगीण विकास एवं भागीदारी असंभव है। सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था में मजबूत भागीदारी उन्हें मिला है जिस जमात के लोग संगठित हैं।

बैठक में महासभा के जनपदीय इकाई का पुनर्गठन हुआ जिसमें जिसमें दीनदयाल विश्वकर्मा को प्रभारी एवं दिनेश विश्वकर्मा को अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही पांच उपाध्यक्ष एक महासचिव 10 सचिव दो मीडिया प्रभारी और कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए। नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान करने के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण संपन्न कराया। बैठक की अध्यक्षता विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा एडवोकेट में एवं संचालन प्रभारी दीनदयाल विश्वकर्मा ने किया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से मिर्जापुर जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, वाराणसी जिला अध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, सियाराम विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा ,चंद्रिका विश्वकर्मा, भूपेंद्र विश्वकर्मा, गणेश विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, राम आशीष विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, रामदयाल विश्वकर्मा, मेजर विश्वकर्मा, डॉ राजेश विश्वकर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, अवधेश विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, मोहित विश्वकर्मा ,आकाश विश्वकर्मा, रामप्रवेश विश्वकर्मा,मदन विश्वकर्मा, मुन्ना विश्वकर्मा, शमशेर विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!