टीकाकरण महाअभियान में प्रशासन के सख्त तेवर से लक्ष्य हुआ पूरा
कई जगहों पर लोगो ने पहले टीका लेने के लिए किया हंगामा ,
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण के लिए मंगलवार को चलाए गए महा अभियान के तहत
प्रखंड के चौदह स्थानों पर प्रशासन के मुस्तैदी में टीकाकरण शुरू किया गया ।
इसके लिए बी डी ओ डॉ कुंदन ने पांच सुपरवाइजर स्तर के पदाधिकारियों क्रमशः बी सी ओ राजन कुमार , श्रम
प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार , बी ए ओ विनय कुमार , एम ओ शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा जे एस एस जितेंद्र कुमार को सेक्टर पदाधिकारी के रूप में तैनात किया है ।
चौदह टीकाकरण केंद्रों का बी डी ओ डॉ कुंदन , सी ओ रणधीर कुमार , थानाध्यक्ष पंकज कुमार , प्रभारी चिकित्सा
पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार के अलावा प्रतिरक्षण पदाधिकारी सिवान डॉ प्रमोद कुमार पांडेय
ने लगातार निरीक्षण करते रहे ।
शरुआती दौर में सकरी , भिखमपुर , ब्रह्मस्थान , मलमलिया तथा
खेढवा सेंटर पर लोगो ने पहले टीका लेने के लिए हंगामा खड़ा कर दिया ।
जिससे कुछ समय के लिए टीकाकरण कार्य बाधित हो गया । प्रशासन के सख्त तेवर से दो पहर बाद टीकाकरण सुचारू रूप से चलना शुरू हुआ ।
बी डी ओ ने बताया कि पांच हजार चालीस लोगो को टीका देने का लक्ष्य हासिल है । इसके लिए 504 वायाल टीका मुहैया कराया गया था । उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है ।
यह भी पढ़े
बिहार पंचायत चुनाव में ‘डिजिटल’ तकनीक, सोशल मीडिया से मॉनिटरिंग, बायोमीट्रिक का इस्तेमाल.
मटकाफोड़ प्रतियोगिता में लौंवा के गोविंदाओं ने मारी बाजी