वालीबाल मैच में महम्मदपुर ने माधोपुर को 3-2 से हराकर जमाया शील्ड पर कब्जा

वालीबाल मैच में महम्मदपुर ने माधोपुर को 3-2 से हराकर जमाया शील्ड पर कब्जा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के बड़सरा गांव के खेल मैदान में बड़सरा वालीबाल टूर्नामेंट-2022 के तत्वावधान फाइनल वालीबॉल मैच माधोपुर और महम्मदपुर के बीच खेला गया. इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि चैयरमैन पति नसीम अख्तर, उप चैयरमैनपति रहीमुद्दीन खान, जिला पार्षद पति सेराज अहमद सोनू, जमाल अहमद, वार्ड पार्षद सताब अहमद, मेराजुद्दीन अहमद, सफीक अहमद, साहेब अहमद आदि ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

पांच सेटों के इस रोमांचक मैच में महम्मदपुर ने माधोपुर को तीन-दो से परास्त कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। चैयरमैनपति श्री अख्तर ने सम्बोधित करते हुए खिलाड़ियों से कहा की खेल का आयोजन होने से आपसी भाईचारा बढ़ता है।खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ियों में निखार आता है। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने विजेता टीम महम्मदपुर के कप्तान जिलानी को विनर कप और बतौर इनाम 5000 रुपये प्रदान किया। वहीं उपविजेता टीम माधोपुर के कप्तान मिर्जा सउद को रनर कप और बतौर ईनाम 25 सौ रुपये प्रदान किया गया।

जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार माधोपुर के खिलाड़ी मो मोजमिल को दिया गया तो प्लेयर मैच का पुरस्कार मो मुद्दसीर को दिया गया। मुख्य रेफरी की भूमिका तबरेज़ आलम और अलमाज अली, जहांगीर आलम आदि ने निभाई।

वहीं उद्घोषक की भूमिका में नेजाम अहमद और आलमगिर थे। इस मौके पर डॉ मिर्जा सरफराज अहमद,शोसन अहमद, मिर्जा अली इमाम, गुलाम हुसैन, सनौव्वर अली,मो खालिद, अलमाज,नमू अहमद सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

क्रिकेट फाइनल मैच में लौवान ने अटखंभा को तीन रन से हराया

बड़हरिया के पांच केंद्रों में जातीय गणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

जाति आधारित गणना को लेकर प्रगणक व पर्यवेक्षको काे दी गयी  एक दिवसीय प्रशिक्षण 

जातीय गणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू 

मशरक की खबरें :  सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक का किया निरीक्षण 

Raghunthpur: जनगणना के लिए प्रगणको व पर्यवेक्षकों का शुरू हुआ प्रशिक्षण

रघुनाथपुर : बिहार की लड़कियों ने क्रिकेट मैच में यूपी को हराया

Leave a Reply

error: Content is protected !!