वार्ड सभा में भी कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक और योग्य लाभार्थियों को दी जा रही है वैक्सीन

वार्ड सभा में भी कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक और योग्य लाभार्थियों को दी जा रही है वैक्सीन
• पहला, दूसरा और प्रीकाशन डोज लेने वाले लाभार्थियों को किया जा रहा जागरूक
• 22 फरवरी को सभी प्रखंडों में होगी आमसभा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚  छपरा (बिहार)

छपरा जिले में शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने को लेकर लेकर स्वास्थ्य काफी गंभीर है । जरूरत के अनुसार हर जरूरी फैसले भी लिए जा रहे हैं। मिशन, जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का तीनों डोज (पहला, दूसरा और प्रीकाॅशनरी) का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो और जिले में वैक्सीन से वंचित लोगों की संख्या शून्य हो। जिसे सार्थक रूप देने के लिए पंचायतों में वार्ड स्तर पर वार्ड क्रियान्वयन समिति का गठन और लोगों को सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर जनहित में चलाई जा रही तमाम योजनाओं की पारदर्शिता के साथ जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर आयोजित होने वाली वार्ड सभा के दौरान भी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसके दौरान वार्ड सभा में शामिल होने वाली स्वास्थ्य टीम में शामिल एएनएम, ऑगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ऑन द स्पॉट योग्य लाभार्थियों को वैक्सीन भी दी जा रही है। ताकि सामुदायिक स्तर पर वैक्सीनेशन का संदेश पहुँच सके और अफवाहों से बाहर आकर अधिकाधिक लोग वैक्सीनेशन करा सकें।

जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग जरूरी :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह ने बताया कि शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के लिए पंचायतीराज के तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति का भी सहयोग जरूरी है। इसी उद्देश्य से वार्ड सभा के दौरान मेडिकल टीम द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। ताकि जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल सके और सामुदायिक स्तर पर लोग जागरूक हो सकें। वहीं इस दौरान मौके पर ही योग्य लाभार्थियों को चिह्नित कर वैक्सीनेट भी किया जा रहा है।

लाभुकों को प्रेरित कर रही आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता :
जिले में 15 से 18 साल के किशोरों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से संबंधित क्षेत्र की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर किशोरों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने का काम कर रही हैं। इस क्रम में 60 साल या इससे अधिक उम्र के गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को टीका के प्रीकॉशन डोज से आच्छादित किया जा रहा है।

मुखिया की अध्यक्षता में होगी पंचायतस्तरीय सभा :
22 फरवरी को जिले के सभी पंचायतों में संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की जायेगी। उसी दिन विशेष टीकाकरण अभियान संचालित करते हुए 15 से अधिक आयु वर्ग के तमाम लोगों को टीका की निर्धारित डोज लगायी जायेगी। साथ ही योग्य लाभुकों को प्रीकॉशन डोज का टीका लगाया जायेगा। आम सभा के सफल संचालन की जिम्मेदारी संबंधित बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपी गयी है। वार्डवार सभा आयोजित करने को लेकर माइक्रोप्लान बन कर तैयार है।

यह भी पढ़े

लालू यादव की अर्जी अदालत ने किया मंजूर, जल्‍द आ सकते हैं पटना

अलग-अलग किसेस और उनके मतलब?

रायपुर से चला सीवान का युवक 21 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा

कहीं आप भी गलत साइज की ब्रा तो नहीं पहनतीं?

सिंगापुर के PM का भारत में सांसदों के आपराधिक रिकॉर्ड पर बयान अस्वीकार्य.

Leave a Reply

error: Content is protected !!