इस शहर में सड़क पर थूकने वालों से वसूला गया 2.80 लाख जुर्माना

इस शहर में सड़क पर थूकने वालों से वसूला गया 2.80 लाख जुर्माना

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कोरोना संक्रमण दर तेजी से बढ़ने के बावजूद लोग सुधरने को तैयार नहीं है। कोई बिना मास्क घूमने में अपनी शान समझ रहा है तो किसी को रोक के बाद भी सड़क पर थूक कर संक्रमण फैलाने में मजा आ रहा है। यही वजह है कि बिना मास्क घूमने वालों ने पुलिस के खजाने में 87 लाख रुपये जुर्माने के रूप में जमा कर दिया जबकि गोरखपुरियों ने सड़क पर थूकने की कीमत भी 2.80 लाख रुपये चुकाई है। इस तरह की लोगों की हरकतों से कुल करीब सात करोड़ रुपये पुलिस के खजाने में आए हैं।

कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सड़क पर निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। जिनके पास मास्क नहीं है उन्हें गमझा आदि से मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढकने के लिए कहा गया है। इस निर्देश के बाद भी काफी संख्या में लोग बिना मास्क के सड़कों पर निकले। इनमें से 85 हजार से ज्यादा लोगों से पिछले 11 महीने में पुलिस ने 87 लाख रुपये जुर्माना वसूला। वहीं पान मसाला, गुटखा आदि खाकर सार्वजनिक स्थान और सड़कों पर थूकने वाले 2872 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इनसे 2.87 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

लॉकडाउन उल्‍लंघन में हुए 21 हजार गिरफ्तार

25 मार्च से अब तक लाकडाउन के उल्लंघन में 14493 केस धारा 188 व 269 के तहत दर्ज हुए। इन मुकदमों में 22599 लोगों को पुलिस ने आरोपित बनाया और 21406 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

5.5 करोड़ रुपये का गाड़ियों से वसूला शमन शुल्क

गोरखपुर पुलिस ने 25 मार्च 2020 से लेकर अब तक 155445 वाहनों का चालान किया और 445 वाहनों को सीज कर दिया। इन वाहनों से 55459187 रुपये समन शुल्क के रूप में पुलिस द्वारा वसूल किया गया है।

29 जून 2020 से अब तक हुई कार्रवाई

सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में 7930 लोगों का चालान कर 2014250 रुपये जुर्माना वसूला गया

नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन के मामले में 12432 लोगों का चालान कर 1318150 रुपये जुर्माना वसूला

सार्वजनिक स्थान पर थूकने के मामले में 2872 लोगों का चालान कर 287200 रुपये जुर्माना वसूला

बिना मास्क लगाए सड़क पर घूम रहे 85783 लोगों का चालान कर 8743250 रुपये जुर्माना वसूला

यह भी पढ़े

एक ऐसा गांव जहां 20 दिन में 40 मौतें, एक हजार से अधिक लोग बीमार, कई परिवारों ने गांव छोड़ा

पहली पत्नी संग बढ़ रही थीं पति की नजदीकियां तो दूसरी पत्नी ने उठाया  यह खौफनाक कदम

सफेदपोश कारोबारियों की पार्टियों के लिए बुलाई जाती है विदेशी युवतियां 

रेमडेसिविर इंजेक्शन   के बाद अब प्लाज्मा की कालाबाजारी   का पर्दाफाश, 45 हजार में बेंच रहे हैं प्‍लाजमा

जान जोखिम मे डाल कर किया भोजन समर्पित”

बंगाल से असम भागे लोगों से मिलने जाएंगे गवर्नर जगदीप धनखड़.

कोविड संकट के मद्देनजर निजी व्यावसायिक, औद्योगिक प्रतिष्ठान अपने कर्मियों को दें पीएम जीवन ज्योति बीमा का कवच- सुशील मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!