सीवान के तितिरा में युवक को घर से उठाकर अपराधियाें ने कर दिया हत्या
सड़क जाम कर ग्रामीणें ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान सीवान जिला के मैरवा थाना के तितरा निवासी- श्रीभगवान यादव के 17 वर्षीय पुत्र विशाल यादव को रात्रि 9 बजे अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। संकल्प पेट्रोलियम तितरा समीप उनके दरवाजे से 8 बजे 4 अपराधियों ने उनको उनके दरवाजे से उठाकर ले जा कर गोली मार दी ।
घर वाले मैरवा थाने को इसकी सूचना तुरंत दिए पर थाना 3 घंटे बाद आई और बेवजह परिजनों को उलझाए रखी। परिजन प्रशासन को बताए कि दो राउंड फायरिंग हुई हैं पर प्रशासन उनसे उसकी प्रूफ माँग रही थी । 9 बजे रात को फायरिंग का क्या प्रूफ दिया जा सकता है । परिजनों ने कहा कि यह हत्या प्रशासन की घोर नाकामी के वजह से हुई है । दूसरी ये आश्चर्य की बात है कि घटना स्थल पर ही विशाल यादव की मृत्यु हो चुकी थी पर 112 की टीम परिजनों से झूठ बोल कर लाश को ये कह कर ले गई कि अभी ये जिंदा है । इसका इलाज कराने ले जा रहे है और रात को ही परिजनों के कहे अनुसार रात 11 बजे पोस्टमार्टम करा दिया और 4 बजे सुबह लास परिजन के दरवाजे पर पुलिस रख कर भाग गई।
परिजनों ने कहा कि बिन बताए आखिर प्रशासन को इतनी क्या तेजी थी जो लाश का पोस्टमार्टम 11 बजे रात को करना पड़ा। किस अधिकारी के आदेश से पोस्टमार्टम इतनी देर रात को कराया गया ये बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह हैं या प्रशासन की मिली भगत है ।
परिजनों व ग्रामीणों ने सुबह मुख्य मार्ग पर शव रखकर मार्ग जाम कर दिया। आगजनी कर विरोध करने लगे। घंटों सड़क जाम रखा।
ग्रामीण सिवान पुलिस कप्तान से मैरवा थाना अध्यक्ष को तुरंत निलंबित करने की मांग कर रहे थे। DSP खुद 9 बजे सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनो का बयान अपने सामने लिए और आश्वासन दिया कि 7 दिनों के अंदर सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा आम जनता को अपने नए DSP साहब पर पूरा भरोशा है कि उनके माध्यम से परिजनों को न्याय जरूर मिलेगा और पुलिस की कार्यवाही पहले से बेहतर होगा ।।
यह भी पढ़े
13 लड़की फरार होने के मामले में डीएम का बड़ा एक्शन, तीन निलंबित और दो दलों का हुआ गठन
पति पत्नी के बीच आशिक बन रहा था दीवार, रिश्तेदारों ने मिलकर कर दी हत्या
केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन और भत्तों में बढ़ोत्तरी की है
मणिपुर में स्थिति का समाधान जल्द ही निकलेगा- जस्टिस बीआर गवई
नीतीश सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए किये कई कार्य : डॉ. निर्मल कुशवाहा
रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए सभी धर्मों के लोग, दिया अमन का संदेश
अखिल भारतीय भोजपुरी सम्मेलन के आयोजन को लेकर विद्वतजनों की हुई जुटान