*वाराणसी में सेना के जवानों ने बीएचयू से अस्सी घाट तक निकाली साइकिल रैली, किया पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / पेड़ पौधा बचाओ-हरियाली बढ़ाओ, जीवन बचाओ-देश बचाओ जैसे उद्घोष के साथ सोमवार को 137 CETF BN (TA) 39 GR सेना के जवानों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर बनारस में साइकिल रैली निकाली। यह साइकिल रैली बीएचयू से शुरू होकर अस्सी घाट पर समपन्न हुई। 137 CETF BN (TA) 39 GR सेना के जवानों ने सोमवार को एक वृहद् साईकिल रैली पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली। बीएचयू से शुरू हुई इस रैली में शामिल लोगों ने आम जनता को पर्यावरण संरक्षण का अलख जगाया। रैली अस्सी घाट पर समाप्त हुई, जहाँ जीटीएफ गंगा टास्क फोर्स कमांडर एलएन जोशी ने सभी को सम्बोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। जीटीएफ गंगा टास्क फोर्स कमांडर जोशी ने कहा कि गंगा हमारी मां है। गंगा नदी को शुद्ध और स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी हैं। दर्शन निषाद ने कहा कि जनम जनम से नाता है गंगा हमारी माता है गंगा सभी धर्मों का केंद्र है और सभी धर्मों की आस्था है इसलिए मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के साथ-साथ राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन का भी संरक्षण करना अनिवार्य है। तभी प्रधानमंत्री का सपना साकार होगा और नमामि गंगे परियोजना को सफल बनाने का एक नया रूप दे पाएंगे और जन-जन को जगा पाएंगे सभी ने मिलकर स्वच्छता, जल एवं पौधा संरक्षण के लिए खुले में शौच नहीं करने के लिए राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन का संरक्षण करने के लिए शपथ लिया। इस मौके पर लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चैतन्य पांडेय, पूर्व गवर्नर बालमुकुंद, सुधीर बल्ला, गंगा शोध केंद्र बीएचयू के शेखर, गंगा प्रहरी दर्शन निषाद, नमामि गंगे परियोजना की अधिकारी ऐश्वर्या, सूबेदार महेंद्र कुमार यादव आदि लोग मौजूद थे।