वाराणसी में सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने सुनी लोगो की फरियाद,सैकड़ो प्रार्थना पत्रों में से पाँच का हुआ निस्तारण
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / तहसील राजातालाब पर शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगो की फरियाद सुनने के लिए सीडीओ अभिषेक गोयल,सीआरओ अरुण कुमार सिंह,एसपी देहात सूर्यकांत त्रिपाठी पहुँचे और फरियादियों की फरियाद सुने।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुँचे शाहंशाहपुर निवासी राम सुंदर ने अपने आराजी से कब्जा हटवाने की जहाँ शिकायत की वही पूरे निवासी कैलाश विश्वकर्मा ने सीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि साहब बेदखली आदेश ना होने के बावजूद मकान को ध्वस्त कार्य से रोका जाए,चौर कपसेठी निवासी श्याम लाल का आरोप रहा कि मेड़बंदी का आदेश होने के बावजूद भी राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा आज तक मेड़बंदी नही किया गया,बीरभानपुर निवासी पंचम राजभर का आरोप रहा कि भूमि पर विपक्षी अतिक्रमण किये है उस अतिक्रमण को हटाया जाय,सिहोरवा उत्तरी निवासिनी रन्नो देवी का आरोप रहा कि कृषि आवंटित भूमि पर अतिक्रमण किया गया है उसे हटवाया जाय सम्बंधित शिकायती पत्र देकर समस्या समाधान की माँग की गयी।संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आए हुए 148 शिकायती पत्रों में से पांच शिकायत पत्रों का मौके पर त्वरित निस्तारण किया गया।फोटो