वाराणसी में सरकारी आदेश के बाद भी नहीं हो रहा आवास आवंटन, लोगों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / तहसील राजातालाब के ग्राम ठठरा, थाना मिर्जामुराद निवासी सुनील कुमार, आनंद कुमार, मंजू वर्मा, सुरेंद्र मौर्या, संजू वर्मा, बनारसी, चंदन कुमार, पार्वती सहित दर्जन भर लोगों ने राजातालाब तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया है। विरोध करने वालों ने उपजिलाधिकारी के नाम से ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम के न मिलने पर उनके स्टेनो को शिकायत पत्र सौंपा गया जिन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। ज्ञापन में पात्र व्यक्तियों को जल्द से जल्द आवास आवंटन की मांग की गई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी वाराणसी के आदेश के बाजजूद पात्र व्यक्तियों को आवास का आवंटन नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि यहां से कार्रवाई नहीं हुई तो वो मुख्यमंत्री से गुहार लगाने को मजबूर होंगे।
शिकायकर्ताओं ने बताया कि हम सभी मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के ठठरा गांव के निवासी हैं। 2016 में एसडीएम राजातालाब द्वारा स्वविवेक से तीन व्यक्तियों को आवास आवंटन किया गया था। ग्राम प्रधान इंद्रावती केसरी द्वारा पट्टा मनसुखी दाखिल किया गया। फिर जांच करके 2017 में 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट की गई। मुख्य राजस्व अधिकारी ने आदेश को निरस्त कर दिया और एसडीएम राजातालाब को निर्देशित किया कि दो महीने में ग्राम सभा की बैठक करके पात्र लोगों को आवास आवंटित किया जाए। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतकर्ताओं की मांग है कि मुख्य राजस्व अधिकारी के 23 सितंबर 2021 के आदेश को संज्ञान में लेते हुए पट्टा आवंटित किया जाए।