वाराणसी में 10 अक्टूबर को प्रियंका गांधी करेगी चुनाव-2022 का शंखनाद, जुटेंगे पूरे प्रदेश के कांग्रेसी
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर चुनाव आयोग ने अभी कोई भी घोषणा नहीं की है। इसके पहले राजनीतिक दल अपनी कमर कसने और वोटरों का दिल भांपना शुरू कर चुके हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आगामी 10 अक्टूबर को वाराणसी के रोहनिया थानाक्षेत्र के जगतपुर पीजी कालेज के मैदान पर कांग्रेस अपनी प्रदेश स्तर की जनसभा आयजित करने जा रही है।
इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी आगामी चुनाव -2022 का शंखनाद करेंगी और पार्टी के प्रदेश के प्रत्येक स्तर के पदाधिकारियों मौजूदा सांसदों, विधायकों और पूर्व सांसदों, विधायकों को सम्बोधित करेंगी। इसके अलावा आम जनता भी इस जनसभा में मौजूद रहेगी।
इस बाबत एक पत्र उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव, सचिव, सभी जनपदों के जिलाध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, फ्रंटल संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के चेयरमैन और प्रमुख सहित सभी कांग्रेसजनों को भेजा हैऔर सभी से ज़्यादा-ज़्यादा तादात में कांग्रेसजनों के साथ इस रैली में पहुँचने की अपील की है।