वाराणसी में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने सड़क में बने गड्ढे की मरम्मत के लिए किया प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत में
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के हुकुलगंज- पांडेयपुर सड़क में बने बड़े गड्ढे की मरम्मत को लेकर शुक्रवार की सुबह समाजवादी छात्र सभा के जिला महासचिव ने कार्यकर्ताओं संग धरना शुरू कर दिया। सड़क जाम कर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं धरने से सड़क पर लम्बा जाम लग गया। इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने ज़बरदस्ती सड़क से उठाकर कार्यकर्ताओं को जीप में लादकर थाने ले गयी, जिसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया।
इस सम्बन्ध में धरना दे रहे समाजवादी छात्र सभा के जिला महासचिव आयुष यादव ने बताया कि आज हम सभी कार्यकर्ताओं और हुकुलगंज के लोगों ने सड़क पर बने बड़े गड्ढे के विरोध में प्रदर्शन किया है। इस गड्ढे में रोज़ाना लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। उसे बनवाने के लिए हमने स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
आयुष यादव ने बताया कि इससे विवश होकर आज हम लोगों ने प्रदर्शन किया सड़क पर बैठकर। इस बात की सूचना जब पुलिस को लगी तो वह मौके पर आयी और बर्बर तरीके से हमें उठाकर ज़बरदस्ती घसीटते हुए जीप में बैठा कर थाने ले आयी है।