*वाराणसी में सतीश महाना ने अधर में लटकी योजना की बात सुनते ही प्रमुख सचिव को लगाया फोन*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / वाराणसी दौरे पर आए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने शनिवार को रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उद्यमियों ने अधर में लटकी योजना (रामनगर में फायर स्टेशन का निर्माण) की जानकारी दी तो कैबिनेट मंत्री ने मंच से ही प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी को फोन लगा दिया।रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मेलन में जैसे ही उद्यमियों ने शिकायत किया कि रामनगर में फायर स्टेशन स्वीकृत होने के बाद भी सालों से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। अगलगी की घटनाओं में करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ता है। इतना सुनते ही औद्योगिक मंत्री ने प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी से कार्य की प्रगति जानी। फोन से ही निर्देशित किया कि हर हाल में फायर स्टेशन के निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो।अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सुंदरपुर स्थित एक भवन में आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सतीश महाना ने बिजली की समस्याओं पर भी एसीएस आलोक श्रीवास्तव से फोन पर बातचीत की। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या ने स्वागत करते हुए अन्य कई समस्याओं पर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। एसोसिएशन की ओर से आयोजित उद्यमी सम्मेलन में वाराणसी के छह अन्य इंडस्ट्रियल संगठनों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पत्र सौंपा।