वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने बेरोज़गार दिवस के रूप में मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, गंगा में अर्धनग्न होकर बजायी थाली
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभालने के पहले युवाओं से कई लोक लुभावन वादे किये थे। इसमें 2 करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोज़गार की बात भी थी पर मोदी जी इस वादे पर खरे नहीं उतरे और आज चारों तरफ बेरोज़गारी है। उक्त बातें PM के जन्मदिवस को बेरोज़गार दिवस के रूप में मना रहे समाजवादी कार्यकर्ता अमन यादव ने शुक्रवार को कही।
अमन यादव सहित समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने गंगा अर्धनग्न होकर 12 मिनट तक थाली और घंटी बजाकर मां गंगा से प्रार्थना की कि युवाओं को छलने वाले और मां गंगा को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने वाले लोगों को आगामी चुनाव में मां गंगा सत्ता से बेदखल करें।
इस सम्बन्ध में समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ महानगर महासचिव अमन यादव ने बताया कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, लेकिन उनकी गलत नीतियों से लाखों रोजगार चले गए और जिस तरह से वह निजीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं। इससे भविष्य में बेरोजगारी बढ़ने की पूरी संभावना है। देश कुछ मुट्ठी भर पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रखा जाएगा। उनकी नाकामियों के वजह से देश में दिन-प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।
ऐसे में आज हम सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की गोद में अर्धनग्न अवस्था में खड़े होकर थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया है और मां गंगा से प्रार्थना की है कि जो राजनीतिक लाभ के लिए बनारस की जनता को गुमराह कर आपका बेटा बन कर युवाओं को बेरोजगार करने का कार्य किया। उन्हें आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सत्ता से व 2024 के लोकसभा चुनाव मे देश की सत्ता से बेदखल करें।