वाराणसी में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन सोमवार को तहसील राजातालाब में धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / तहसील सभागार में एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया।इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को एसडीएम ने राष्ट्रीय एकता,अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने में योगदान करने की शपथ भी दिलाई।तहसील सभागर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम गिरीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया है उन्होंने अपनी ढृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर रियासतों को भारत संघ में मिलाया।इसी वजह से देश की पहचान अनेकता में एकता के रूप में की जाती है।उन्होंने समर्पण की भावना से अपने कर्तव्यों एवं दायित्यों का निर्वहन करते हुए देश के विकास एवं एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने अपनी ढृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर रियासतों को भारत संघ में मिलाया।वही तहसीलदार राजातालाब सतीश कुमार ने कहा कि हम सभी को उनके व्यक्त्वि एवं कृतित्व से सीख लेते हुए अपने कर्तव्यों को लगन,निष्ठा और समर्पण भाव के साथ कार्य करना चाहिए।इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुलखा वर्मा,श्याम नारायण तिवारी, लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष मान सिंह,राम बहाल सिंह मौर्य बहाल कवि,राजस्व निरीक्षक अशोक सिंह,श्रीप्रकाश यादव,रवि कुमार इत्यादि लोग रहे।फोटो