*वाराणसी में कमिश्नरेट पुलिस ने पार्कों, घाटों और गलियों में चलाया सघन चेकिंग अभियान, सुनी लोगों की समस्याएं*
*श्रीनारद मीडिया सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देश पर प्लान-9 के तहत लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए रविवार की सुबह गलियों, सड़कों, घाटों, पार्कों और मंदिरों के आस-पास वाराणसी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। मार्निंग वॉक करने वाले बुजुर्गों और महिलाओं से पुलिस उनकी कुशलक्षेम पूछकर उनकी समस्याएं भी सुनी।
कोतवाली सर्किल के आदमपुर एसएचओ सिद्धार्थ मिश्रा ने पुलिसकर्मियों संग राजघाट, भैंसासुर घाट सहित गलियों में भ्रमण किया। वहीं एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने भी घाटों और लक्सा क्षेत्र के पार्कों का जायजा लिया और मार्निंग वॉक करने निकले लोगों से उनका कुशलक्षेम पूछा।
एसीपी चेतगंज नितेश प्रताप सिंह ने सिगरा पुलिस के साथ शहीद उद्यान पार्क का मुआयना किया। सुबह-सुबह अचानक शुरू हुई चेकिंग से आमजन भी हैरान नजर आये, हालांकि जब लोगों ने जाना कि पुलिस चेन स्नैचर्स और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग व गश्त कर रही है, तो सभी ने राहत की सांस ली।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने रोजाना पुलिस की गश्त और चेकिंग का अलग-अलग शेड्यूल निर्धारित किया है। गश्त और चेकिंग अभियान में सिपाहियों से लेकर अफसर तक पैदल निकलते हैं। आज कमिश्नरेट की स्कीम नंबर 9 के तहत मार्निंग गश्त और चेकिंग का शेड्यूल था।
मार्निंग गश्त के दौरान पुलिस सीनियर सिटीजन और महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्या भी पूछती है। इस कवायद का एकमात्र उद्देश्य यही है कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में कानून का भय व्याप्त हो।