वाराणसी में भी लाउड स्‍पीकर से अजान पर प्रतिबंध की मांग, पुलिस ने शिकायत पर शुरू की जांच

वाराणसी में भी लाउड स्‍पीकर से अजान पर प्रतिबंध की मांग, पुलिस ने शिकायत पर शुरू की

जांच

श्रीनारद मीडिया, सुनील मिश्रा, वाराणसी (यूपी )

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति के बाद अजान के दौरान लाउडस्पीकर से होने वाले तेज आवाज से परेशान बीएचयू के छात्र करुणेश पांडेय ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को ट्वीट कर दिया, जिस पर वाराणसी पुलिस तत्काल जवाब दिया। वाराणसी पुलिस ने लिखा कि उक्त प्रकरण के संबंध में भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए हैं। उधर, मस्जिद की ओर से आवाज कम कर देने की बात कही गई।

बीएचयू में हिंदी विभाग का छात्र करुणेश भदैनी में किराए के मकान में रहता है। उसने मस्जिद की मीनार पर चारो दिशाओं में लगे छह लाउड स्पीकर की तस्वीर भी स्थानीय पुलिस को ट्वीट की। ट्वीट कर लिखा है उक्त मस्जिद से सुबह, दोपहर व शाम को तेज आवाज में अजान होती है जिससे  मानसिक अवरोध होता है। बीएचयू के छात्र का ट्वीट मिलते ही वाराणसी पुलिस ने इसकी जांच भेलूपुर थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्र को सौंप दिया। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच भेलूपुर थाना प्रभारी को सौंपी गई है। जांच के बाद यथोचित कार्रवाई होगी। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में करुणेश ने कहा कि अजान से स्वाध्याय भी प्रभावित होता है। इसके अलावा वह शाम को बच्चों को पढ़ाते हैं, मगर अजान के लाउडस्पीकर की तीव्र ध्वनि से एकाग्रता भंग हो जाती है। करुणेश ने कहा कि उसका मकसद किसी धर्म की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। बस पिछले काफी समय से उनके पठन-पाठन में विध्न पहुंचता है।

उन्होंने छह माह पहले भी इसकी शिकायत पुलिस व प्रशासन से की मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। करुणेश ने कहा कि रूढि़वादी परंपरा व मानसिकता से बाहर निकलना होगा। संविधान पंथनिरपेक्ष होने के साथ ही अभिव्यक्ति की आजादी भी देता है तो फिर किसी आवाज को सुनने या नहीं सुनने दोनों की आजादी होनी चाहिए। इस संबंध में भेलूपुर थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की गई है। मस्जिद कमेटी ने लिखकर दिया है कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार मस्जिद से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

ध्वनि प्रदूषण पर इलाहाबादविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की चिट्ठी सार्थक साबित हुई है। सिविल लाइंस में कानपुर रोड स्थित लाल मस्जिद की मीनार में लगे लाउडस्पीकर की दिशा बुधवार को बदल दी गई। आवाज को भी पहले की तुलना में 50 फीसद से भी कम कर दिया गया। मस्जिद के मुतवल्ली रहमान ने प्रयागराज पुलिस से मिले निर्देशों के क्रम में यह बदलाव किया है। विश्वविद्यालय परिसर और चौक में कतिपय छात्र संगठनों तथा दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कुलपति के विरोध में प्रदर्शन भी किया।

 

यह भी पढ़े 

यूपी में एक दिन में 82 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, हाईस्कूल से पीएचडी वालों को मौका

अयोध्या राममंदिर : निधि समर्पण के 80 हजार से अधिक चेक बैंकों में पेंडि‍ंग, करीब 100 करोड़ की है राश‍ि

विश्व गौरेया दिवस :  आज क्यों नहीं आंगन में फुदकती है गाैरैया

आज विश्व गौरैया दिवस है, बचपन की कौन सी यादें जुड़ीं हैं इस नन्ही चिडिय़ा के बारे में, बताएं

मां की मृत्यु की खबर सुन बेटे की हार्ट अटैक से हुई मौत

सुहागरात पर दूल्हे का सिर फोड़कर प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन

पुलिसकर्मी का बेटा सहित चार बदमाश हथियार व लूट के गाड़ी के साथ धाराएं

सभी चरित्रों के नायक थे भगवान श्री कृष्ण :  आचार्य अमित

Leave a Reply

error: Content is protected !!