कोरोना के मद्देनजर मुहर्रम के जुलूस पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, नहीं लगेगा ताजिये का मेला, घरों में करें इबादत

कोरोना के मद्देनजर मुहर्रम के जुलूस पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, नहीं लगेगा ताजिये का मेला, घरों में करें इबादत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के जामो थाना परिसर में शनिवार को मुहर्रम को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर थानाध्यक्ष ध्रव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता गणमान्य लोगों की बैठक हुई।

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना काल मे मुहर्रम ताजिया मेला जुलूस नहीं निकलेगा और किसी प्रकार के जुलूस पर भी पूर्ण विराम रहेगा।

 

 

इस मौके पर अपील की गयी कि लोग अपने-अपने घरों में नियाज-फातेहा कर मुहर्रम मनायें। बैठक को सम्बोधित करते हुये थाना अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने कहा कि मुहर्रम का ताजिया और जुलूस कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत नहीं निकलेगा । उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घर पर ही मुहर्रम पर्व सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए मनाये ।

 

 

उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी जगह जुलूस निकलेगा तो तुरंत कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर पुलिस पेट्रोलिंग करती रहेगी ताकि कोविड-19 का अक्षरशः पालन हो सके। बैठक में अलजमा उर्फ लड्डन, सूर्यप्रकाश सिंह, मनोज गुप्ता, शकील अहमद, मनोज सिंह, सुभाष यादव, मोहम्मद अब्बास, सतेन्द्र सिंह, अच्छेलाल सिंह, ओसिहर सोनी, जान मोहम्मद, कौशर अली, राजेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, राजेश शर्मा, भीम शुक्ल, शंभू यादव, अशोक चौधरी आदि उपस्थित थे ।

 

यह भी पढ़े

पदक विजेताओं पर देश को गर्व, बेटियों को भी दें अवसर-राष्ट्रपति जी.

स्वतंत्रता का संघर्ष ग्रंथ महिलाओं की वीरता के प्रसंगों के बिना अधूरा.

बिहार में जदयू की भीतरी खेमेबंदी नजर आने लगी है.

सीओ और थानाध्यक्ष ने थाने में लगाया जनता दरबार, 6 जमीनी विवाद का किए निपटारा

Leave a Reply

error: Content is protected !!