चुनाव को देखते हुए पुलिस की बढ़ी सक्रियता
सघन रूप से क्षेत्र में हो रही है पुलिस का गस्ती मावलियो पर कड़ी नजर
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गई
है । किसी भी तरह का क्षेत्र में अशांति न फैले । इसके लिए पुलिस प्रशासन लगातार क्षेत्र में गस्ती कर रही है । पंचायत ही नहीं बल्कि वार्ड स्तर पर पुलिस पदाधिकारी जवानों के साथ भ्रमण करते देखे जा रहे है । हर संदिग्ध व्यक्ति का जांच किया जाने लगा है । थानाध्यक्ष पंकज
कुमार ने बताया कि वैसे तो पुलिस का काम हमेशा से अमन चैन स्थापित रखना प्राथमिकता रहती है लेकिन पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों को क्षेत्र में रहने तथा क्षेत्र की हर गति विधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है । उन्होंने कहा कि मवालियो
पर विशेष नजर रखा गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आदर्श आचार संहिता के पालन कराने के लिए भी काम कर रही है । उन्होने अभियान चलाकर शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करने , बैंको , ए टी एम , सी एस पी केन्द्रों पर भी नजर रखे हुए है । उन्होंने कहा कि वह खुद बीड़ी ओ डॉ कुंदन के साथ बूथों तथा कमजोर मतदाताओं के टोला का दौरा शुरू कर दिया है तथा उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे है । बाइक पर ट्रिपल लोडिंग,
बिना कागजात के वाहन चलाने वालो की जांच भी शुरू कर दी गई है । क्षेत्र के मसरक सीमा
पर हसनपुरा , मलमलिया , जनता बाजार थाना सीमा पर सकरी , मिरजूमला , बहादुरपुर ,
सजाजितपुर थाना सीमा रामपुर पांडेय टोला के समीप पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है ।
यह भी पढ़े
पोषण विषय पर चित्रकला सह लेखन प्रतियोगिता का आयोजन.
भाजपा राज में गरीब शोषित दलितों को मिल रहा सम्मान : शैलेन्द्र सेंगर
मुख्यमंत्री ने खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा
फोल्डर गायब कर फर्जी को नियमित करने का चल रहा खेल,कहाँ?