जिला शिक्षा पदाधिकारी के अड़ियल रवैया को देखते हुए पूर्वी चम्पारण जिला के सभी शिक्षक संघ हुए गोलबंद….
● 1 अगस्त को होगी सभी जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक
श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):
2 को बंग्ला मध्य विद्यालय,मोतिहारी मे नवप्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर वेतन(एरियर) भुगतान सहित अन्य बकाए एरियर भुगतान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के अड़ियल रवैया को देखते हुए जिले के सभी शिक्षक संघों ने की संयुक्त बैठक।
जिलाध्यक्ष सूर्यकांत पाठक ने प्रमोद कुमार यादव को संयोजक के रूप मे नामित किया जिसे सर्वसम्मति से सभी जिलाध्यक्ष ने स्वीकार किया
सभी जिलाध्यक्ष ने उक्त बैठक मे सर्वसम्मति से कल 1 अगस्त 2022 को पुनः एकसाथ बैठक कर आगामी रणनीति बनाने का किया ऐलान।
बैठक मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष के रूप मे सूर्यकांत पाठक,प्रमोद कुमार यादव,नवलकिशोर सिंह,अशोक चौधरी,संजीत सिंह,गोलू सिंह,पिंकू सिंह,मो.कैश हुसैनी,पंकज कुमार,मनीष कुमार,सर्वेश शर्मा,बलिन्द्र सिंह सहित मृत्युंजय ठाकुर,श्रीनिवास प्रसाद,कमलाकांत सिंह,अरूण ठाकुर,रीता गुप्ता,विनोद कुमार पाण्डेय,दूर्गा पासवान,विभाष चन्द्र के साथ साथ सैकड़ो शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुए।
यह भी पढ़े
वेटलिफ्टिंग में चौथा मेडल, Bindyarani Devi ने भारत को दिलाया सिल्वर
सीवान नगर के मखदुम सराय में गोलीबारी में युवक घायल
Raghunathpur:दिल्ली में नरहन निवासी मजदूर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
‘देश तभी आगे बढ़ेगा जब नागरिकों को संविधान का पता होगा’–CJI एन वी रमना
मलमलिया चौक से बाइक चोरी करते चोर का वीडियो सीसी टीवी कैमरा में कैद