बिहार में सूखे के आसार को देखते हुए किसानों को मिलेगी डीजल अनुदान की राशि

 

बिहार में सूखे के आसार को देखते हुए किसानों को मिलेगी डीजल अनुदान की राशि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में सूखे के आसार को देखते हुए डीजल अनुदान के तहत 29.95 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं. वित्तीय वर्ष 2022-23 के तहत यह राशि दी गई है. धान का बिचड़ा बचाने के लिए किसानों को 1,200 रुपये प्रति एकड़ की दर से राशि मिलेगी. साथ ही फसल की सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 600 रुपये दिए जाएंगे. हर किसान को 10 लीटर डीजल के लिए यह राशि मिलेगी.

इसके अलावा, बिहार में बियाडा की लीज दर में संशोधन हुआ है जिसके तहत राशि कम की गई है. अब सस्ती दर पर बियाडा की जमीन मिलेगी. पूर्व के तय राशि से 20 से 80 प्रतिशत छूट मिलेगी. MVR की राशि पर मिलेगी छूट. बिहार के 74 में से 54 औद्योगिक क्षेत्रों पर यह सुविधा मिलेगी. बंद पड़े चीनी मिल की 2,900 एकड़ जमीन को बियाडा में ट्रांसफर किया गया है. बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में भूमि के लिए निर्धारित किया गया है.

साथ ही राशन दुकानों के डीलरों के कमीशन बढ़ाया गया है. अब प्रति क्विंटल 35 से बढ़ा कर 45 रुपये किया गया है. अनाज ट्रांसपोर्टेशन की भी राशि बढ़ाई गई है. प्रति क्विंटल यह 188 से बढ़ा कर 211 रुपये किया गया है. नया पीडीएस दुकान खोलने के लिए नियम में बदलाव किए गए हैं.

बिहार अमीन सह राजस्व कर्मचारी संवर्ग नियमावली 2022 को निरस्त (रद्द) किया गया है. राज्य में अब बिहार राजस्व कर्मचारी संवर्ग नियमावली 2011-2013-2016 और 2017 पुनर्जीवित होंगे. केंद्र के द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्गम उन्नति योजना के अंतर्गत 469 करोड़ स्वीकृत किया गया है.

स्वास्थ विभाग के तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी मटिहानी बेगूसराय के डॉक्टर राजकुमार सिंह को बर्खास्त किया गया है।

यह भी पढ़े

बोल बम का नारा के साथ कवारियो का जत्था बाबा धाम के लिए किया  प्रस्थान

भारत फाइनेंस के दफ्तर से बंदूक दिखाकर दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की लूट.

डॉ० पी०एन०सिंह डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने कलम बंद आंदोलन शुरू किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!