वॉलीबॉल में भाठवां बाजार ने लतावां चट्टी को हरा ट्रॉफी पर जमाया कब्जा श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी गोपालगंज : पंचदेवरी प्रखंड के भाठवां खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र संगठन खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान वॉलीबॉल, कबड्डी, लोंग जंप, हाई जंप सहित कई खेल का आयोजन किया गया। जिसमें वॉलीबॉल और कबड्डी में भाठवां की टीम 5-2 से जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। वॉलीबॉल में पहला सेमी फाइनल हुस्सेपुर और भाठवां के बीच खेला गया जिसमें भाठवां विजयी रही। वहीं दुसरा सेमी फाइनल मलपुरा और लतवा चट्टी के बीच खेला गया। जिसमें लतवा चट्टी यूपी की टीम विजयी रही। फाइनल मुकाबला भाठवां बिहार बनाम लतवा चट्टी यूपी के बीच खेला गया। जिसमें 5-2 से भाठवां बिहार विजयी रही। इससे पूर्व आयोजन के मुख्य अतिथि मझवलिया पंचायत के सरपंच मनोरंज लाल श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरूआत की। मैन ऑफ द मैच का खिताब भाठवां के कप्तान राजेश मिश्रा ने अपने नाम किया। लांग जंप में गोपाल व हाई जंप में कन्हैया मिश्र विजेता रहे। मौके पर तारकेश्वर मिश्रा, मनकेश्वर मिश्र, रोहित रंजन श्रीवास्तव, दिमागी मिश्र, गोपाल राम, राष्ट्रीय युवा के स्वयंसेवक अंगद कुमार मिश्र मौजूद रहे।