Breaking

जलालपुर गांव के वार्ड 12 में नल जल योजना जनप्रतिनिधयों द्वारा की गई लूट खसोट के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

जलालपुर गांव के वार्ड 12 में नल जल योजना जनप्रतिनिधयों द्वारा की गई लूट खसोट के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर कला पंचायत के जलालपुर गांव स्थित वार्ड नम्बर 12 में नल जल योजना के तहत जल मीनार  निर्माण एवं नल और पाइप के कार्य में  भारी अनियमितता की गई है!   लूट – खसोट के विरुद्ध स्थानीय ग्रामीणों ने भारी हंगामा किया l उनका कहना था कि नल -जल योजना में घटिया कार्य कर लूट -खसोट करने कि शिकायत वरिये जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारीयों से कि गई l परन्तु किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं गया l यदि अविलम्ब इस कार्य में सुधार नहीं किया गया तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे !

बताते चले कि नितीश सरकार कि सात निश्चय योजना के तहत एक महत्वपूर्ण नल -जल योजना को सफल बनाने के लिए सरकार एवं पदाधिकारियों ने कई अभियान चलाए l तथा करोड़ों अरबो रुपये खर्च किये गए ताकि हर -घर मे जलापूर्ति हो सके और लोंगो को पानी पीने के लिए शुद्ध जल मीले लेकिन नल -जल योजना में घटिया कार्य एवम भारी अनियमितता तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा लूट -खसूट के कारण शोभा की वस्तु बन कर रह गई l

बोरिंग कराकर बॉस-बल्ले के सहारे घटिया सामग्रियों से ढक दिया गया है , जो फट-फट कर नीचे गिर रहा है l जलापूर्ति के लिए घटिया पाईप कुछ ही दूर लगाये गए l पूरे वार्ड क्षेत्र में नल का कही अता- पता नही है!

जन प्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों की मिली भगत से खूब लूट – खसोट किया गया है ! जिससे आक्रोशित ग्रामीणों में जम कर प्रदर्शन किया तथा जन प्रतिनिधियों के विरुद्ध नारे लगाये!  ग्रामीणों में लालबदन यादव ,चंदन यादव , बंका राय, शंकर राय ,हीरा राय ,मोख्तार राय ,लालबाबू राय का कहना था कि इस वार्ड में घटिया कार्य एवं अनियमितता की शिकायत पदाधिकारीयों से की गई लेकिन उनके कान पर जूं नही रेंगे l यदि यह कार्य पुनः नही कराया गया तो हम प्रखण्ड कार्यालय घेरने के लिए बाध्य होंगे !

यह भी पढ़े 

पानापुर की खबरे :  दस लीटर स्पिरिट के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में LPG सिलेंडर फटने से 3 बच्चों की मौत, मां की हालत नाजुक

मोतिहारी में  सरेशाम  अपराधियों ने दो स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या

 बिहार  में 17 सितंबर तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!