बुधवारी जांच में अधिकारी ने विद्यालय व्यवस्था के साथ बच्चों से पठन – पाठन की जानकारी लिया
बच्चों से प्रश्न पूछ पढ़ाई की गुणवत्ता की परख किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न विद्यालयो में पहुँच अधिकारियों ने बुधवारी निरीक्षण किया।बरिय उप समाहर्ता सारण बलदेव चौधरी ने अमनौर कल्याण पंचायत के मिडिल स्कूल ख़ोरी पाकर गोविंद,मिडिल स्कूल पहाड़पुर,प्राथमिक बिद्यालय धोबाही,प्राथमिक बिद्यालय गोरौल मिडिल स्कूल सहादी विद्यालयो का औचक निरीक्षण किया।विद्यालय में पहुँचते ही अधिकारी रजिस्टर खंगाला।
शिक्षकों के साथ छात्र छात्राओं की उपस्थिति देखी,बन रहे खाना को देखा,बिद्यालय भवन शौचालय की साफ सफाई देखी,14 बिंदुओं पर अधिकारियों ने निरीक्षण किया।खोरीपाकर गोविंद मिडिल स्कूल चार कमरे में आठ वर्ग संचालित हो रहे थे,बिद्यालय में चाहरदीवारी नही था,रसोईघर नही होने से बरामदे में भोजन बनाया जा रहा था।
विद्यालय में सुविधा के अभाव में भी बच्चे माधवी थे।अधिकारी ने वर्ग छह में बच्चों से विज्ञान विषय से सम्बंधित विटामिन के सम्वन्ध में पूछ,इनके अभाव में होने वाले बीमारी के बारे में पूछा ,पूछे गए प्रश्नों को छात्राएं धारा परवाह के साथ उत्तर दिया जिसे अधिकारी सुन बच्चों को लग्न व मेहनत से पढ़ाई करने की सलाह दिया।
इधर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने धरहरा पंचायत तो सीओ बसंतपुर बंगला पंचायत के विद्यालयो का किया निरीक्षण।निरीक्षण के बाद डीआरडीए बलदेव चौधरी ने बताया कि निरीक्षण में सभी शिक्षकों की मोजुदगी थी,छात्रों की उपस्थिति के साथ पठन पाठन की गुणवत्तापूर्ण सराहनीय पूर्ण दिखा,ख़ोरी पाकर गोविंद में भवन का अभाव है,एक कमरे में दो दो वर्ग संचालित हो रहे थे।जिससे पठन पाठन की गुणवत्ता पर असर पड़ता दिखा।अधिकारियों के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कम्प रहे।
यह भी पढ़े
नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष दिया धरना
सिसवन की खबरें : अंचल प्रधान सहायक की हुई विदाई
इनामी कुख्यात के बदले जमानत लेने पहुंचा पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार, पुलिस को थी दोनों की तलाश
औरंगाबाद में पुलिस ने की छापेमारी:साइबर कैफे से गांजा और दो पिस्टल बरामद, सीसीटीवी खंगाल रही टीम
शिक्षक नेता आनंद मिश्रा को पुलिस ने किया नजरबंद