बिहार में कौन से चरण में किस लोकसभा में होगी वोटिंग?

बिहार में कौन से चरण में किस लोकसभा में होगी वोटिंग?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो गया है. बिहार में इस बार 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. वहीं वोटों की गिनती चार जून को होगी. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार में बिहार में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पंचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा.

कौन से चरण में किस लोकसभा क्षेत्र में होगी वोटिंग

पहला चरण, 19 अप्रैलऔरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई
दूसरा चरण, 26 अप्रैलकिशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
तीसरा चरण, 7 मईझंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
चौथा चरण, 13 मईदरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
पांचवां चरण, 20 मईसीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर
छठा चरण, 25 मईवाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज
सातवां चरण, 1 जूननालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव

बिहार की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी

इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान देश भर की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी कराए जाएंगे, जिसमें सातवें चरण में बिहार की अगिआंव सीट पर भी चुनाव होगा.

लोकसभा चुनाव में इस बार 96.8 करोड़ मतदाता

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की और कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. भारत के लोकतंत्र पर पूरी दुनिया की नजर रहती है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती है. इस बार लोकसभा चुनाव में 96.8 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 1.89 करोड़ मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. वहीं, चुनाव आयोग द्वारा तैयार नयी मतदाता सूची के अनुसार बिहार में मतदाताओं की संख्या 12 लाख बढ़ गयी है. जिसके बाद राज्य में कुल मतदाता सात करोड़ 64 लाख हो गये हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो रहा है. इस बार मतदान के लिए करीब 10.5 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस बार चुनाव कराने में 1.5 करोड़ अधिकारी शामिल होंगे और 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा.

लोकसभा चुनाव 2019 में सात चरणों में हुआ था मतदान

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में सात चरण में मतदान हुए थे. जिसमें पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल तो वहीं आखिरी और सातवें चरण का मतदान 19 मई को हुआ था. 2019 में चालीस सीटों में 39 पर एनडीए को जीत मिली थी. वहीं एक सीट पर महागठबंधन को विजय मिली थी.

बिहार की 40 सीटों पर कौन कहां से सांसद

  1. वाल्मिकीनगर से चुनाव जीतकर बैद्यनाथ प्रसाद महतो सांसद बने थे. 28 फरवरी 2020 को उनके निधन के बाद 10 नवंबर 2020 को जनता दल (यूनाइटेड) के सुनील कुमार इस सीट पर सांसद निर्वाचित हुए.
  2. पश्चिम चम्पारण से भारतीय जनता पार्टी के संजय जयसवाल
  3. पूर्वी चंपारण से भारतीय जनता पार्टी के राधा मोहन सिंह
  4. शिवहर से भारतीय जनता पार्टी की रमा देवी
  5. सीतामढ़ी से जनता दल (यूनाइटेड) के सुनील कुमार पिंटू
  6. मधुबनी से भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार यादव
  7. झंझारपुर से जनता दल (यूनाइटेड) के रामप्रीत मंडल
  8. सुपौल से जनता दल (यूनाइटेड) के दिलेश्वर कामैत
  9. अररिया से भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप कुमार सिंह
  10. किशनगंज से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मोहम्मद जावेद
  11. कटिहार से जनता दल (यूनाइटेड) के दुलाल चन्द्र गोस्वामी
  12. पूर्णिया से जनता दल (यूनाइटेड) के संतोष कुमार
  13. मधेपुरा से जनता दल (यूनाइटेड) के दिनेश चंद्र यादव
  14. दरभंगा से भारतीय जनता पार्टी के गोपाल जी ठाकुर
  15. मुजफ्फरपुर से भारतीय जनता पार्टी के अजय निषाद
  16. वैशाली से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की वीणा देवी
  17. गोपालगंज (एससी) से जनता दल (यूनाइटेड) के आलोक कुमार सुमन
  18. सीवान से जनता दल (यूनाइटेड) की कविता सिंह
  19. महाराजगंज से भारतीय जनता पार्टी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
  20. सारण से भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूडी
  21. हाजीपुर (एससी) से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस
  22. उजियारपुर से भारतीय जनता पार्टी के नित्यानंद राय
  23. समस्तीपुर (अ.जा.) से 2019 के चुनाव में रामचन्द्र पासवान निर्वाचित हुए थे. 21 जुलाई 2019 को उनके निधन के बाद 24 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रिंस राज निर्वाचित हुए.
  24. बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी के गिरिराज सिंह
  25. खगड़िया से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मेहबूब अली कैसर
  26. भागलपुर से जनता दल (यूनाइटेड) के अजय कुमार मंडल
  27. बांका से जनता दल (यूनाइटेड) के गिरिधारी यादव
  28. मुंगेर से जनता दल (यूनाइटेड) के ललन सिंह
  29. नालंदा से जनता दल (यूनाइटेड) के कौशलेंद्र कुमार
  30. पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के रविशंकर प्रसाद
  31. पाटलिपुत्र से भारतीय जनता पार्टी के रामकृपाल यादव
  32. आरा से भारतीय जनता पार्टी के राज कुमार सिंह
  33. बक्सर से भारतीय जनता पार्टी के अश्विनी कुमार चौबे
  34. सासाराम (एससी) से भारतीय जनता पार्टी के छेदी पासवान
  35. काराकाट से जनता दल (यूनाइटेड) के महाबली सिंह
  36. जहानाबाद से जनता दल (यूनाइटेड) के चंदेश्वर प्रसाद
  37. औरंगाबाद से भारतीय जनता पार्टी के सुशील कुमार सिंह
  38. गया (एससी) से जनता दल (यूनाइटेड) विजय कुमार मांझी
  39. नवादा से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के चंदन सिंह
  40. जमुई (एससी) से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान

Leave a Reply

error: Content is protected !!