हुसैनगंज प्रखंड के हबीबनगर गाँव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन.
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान, बिहार
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हबीबनगर गाँव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज के चिकित्सा प्रभारी चिकित्सक मनीष कुमार,हबीबनगर पंचायत के मुखिया हरेराम यादव व स्वास्थ्य मैनेजर एसरारूल हक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया इस अवसर पर पंचायत के सौकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे हबीबनगर में स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन को लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
उद्घाटन के पश्चात् मुखिया श्री यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र के खुल जाने से एक आशा की उम्मीद जगी है वहीं अब क्षेत्र के गरीब, मजदूर, असहाय व महिलाओं को प्राथमिक ईलाज कराने के लिए अन्यत्र जगह नहीं जाना पड़ेगा इस केंद्र पर प्रतिदिन महिला, पुरूष व बच्चों का निशुल्क ईलाज प्रशिक्षित डाक्टर के द्वारा किया जायेगा वहीं हेल्थ मैनेजर एसरारूल हक ने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रूप में नंदनी कुमारी की नियुक्ति विभाग द्वारा की गयी है
उन्हीं के देख रेख में उक्त केंद्र का संचालन किया जायेगा साथ ही उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार की दवायें मरीजों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है अभी वहाँ मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड सहित किसी प्रकार की सुविधा नहीं है गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों या प्रसुति के लिए महिलाओं को हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जायेगा हबीबनगर में प्रतिदिन ओपीडी खोल कर मरीजों की ईलाज होगा केंद्र के उद्घाटन के शुभ अवसर पर पूर्व हेल्थ मैनेजर मो. अलाउद्दीन, सुधीर पाठक, सत्येंद्र पांडेय, सरपंच ब्यास कुशवाहा,जितेंद्र यादव, अनिल भगत,प्रदीप बर्नवाल, संतोष राय, राकेश सिंह, हीरा बिंद, कुर्बान ठाकुर सहित अन्य गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे.
- यह भी पढ़े….
- अल्पसंख्यको के सर्वांगीण विकास के लिए नीतीश कुमार समर्पित : मोहम्मद जमाल
- पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से मिलने पहुँचे पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी
- मशरक में मुखिया प्रत्याशी की पोखरे में डूबने से मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लिया
- अल्पसंख्यक समुदाय में जागरूकता के लिए कोविड टीकाकरण रथ रवाना