महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में हुआ अमृत महोत्सव का शुभारम्भ.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
आजादी के 75 वर्ष पूर्व पूरे होने के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार की ओर से अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आगाज किया गया जिसके तहत शुक्रवार की सुबह जिला स्कूल परिसर से एक प्रभात फेरी निकाली गई,जिसे विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा जी ने रवाना किया जो मोतिहारी शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी मैदान आकर समाप्त हुआ. जहां विश्वविद्यालय के सभी प्रध्यापकों ने महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया|
प्रभात फेरी को रवाना करते हुए माननीय कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के 75 सप्ताह पहले अमृत महोत्सव कार्यक्रम आज से प्रारंभ किया जा रहा है क्योंकि महात्मा गांधी जी की दांडी मार्च के आज 91 वर्ष पूरे हो रहे हैं इस के उपलक्ष में भी पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं|अपना विश्वविद्यालय भी इस तरह के कार्यक्रमों की आज से शुरुआत कर रहा है आज ही अपने प्रांगण में 4:00 बजे अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा और इसके साथ ही अगले 75 सप्ताह में 75 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा|भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष अगले साल पूरे होंगे और उससे 75 सप्ताह पहले ही अमृत महोत्सव की शुरुआत हो रही है, जो 2023 के स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा और तब हम आजादी के 75 वे वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन देख सकेंगे|
वही गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा के समक्ष बनकट परिसर के निदेशक संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रसुन् दत्त सिंह सर ने कहा कि यह कार्यक्रम हम सभी के लिए गर्व का विषय है और हम सभी शोधार्थियों से कहना चाहते हैं कि आप इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें और इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के आजादी के विभिन्न आयामों, पहलुओं को हम देखेंगे, समझेंगे, पढ़ेगें और अपने अपने शोध में कहीं न कहीं स्थान भी देंगे|इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी ने साथ दिया है इसके लिए हम उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं, और आगे आने वाले कार्यक्रमों को भी सफल बनाने में अपनी सहभागिता देंगे|
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माननीय कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में बनकट परिसर के निदेशक डॉ प्रसुन् दत्त सिंह और हिंदी विभाग के वरीय प्राध्यापक डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव सर के नेतृत्व में पुरे शोधार्थी तन-मन से लगे रहे, जिनमें सच्चिदानंद,मनीष कुमार ठाकुर, रश्मि सिंह,मनीष कुमार भारती, मुकेश कुमार, सुजाता कुमारी, प्रेमकला,सुनंदा, राजेश पाण्डेय सहित कई शोधार्थियों ने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान किया,और सबसे बढ़कर हिन्दी विभाग की शोधार्थी प्रेमकला ने महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा के समक्ष भजन गाकर पूरे प्रभात फेरी मंडली को मंत्रमुग्ध कर दिया.