ग्यारह दिनो के लिए निःशुल्क मेडिकल शिविर व प्याऊ सेवा केन्द्र का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):
सारण जिले के कोठियां नाराव के सूर्यनारायण मंदिर सेवा समिति के सौजन्य से नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर मे आयोजित ग्यारह दिवसीय रुद्र महायज्ञ मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर व निःशुल्क आर ओ के शीतल जल प्याऊ सेवा केन्द्र का उद्घाटन सूर्यनारायण मन्दिर के पुजारी व शिविर में आये आधा दर्जन से अधिक एम बी बी एस फिजिशियन व सर्जन डांक्टरों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शंखनाद के सांथ किया गया।
यह शिविर 24 घंटे संचालित रहेगा।सूर्यनारायण मंदिर के प्रधान सेवकों के देख-रेख मे सैकड़ो सूर्यनारायण मन्दिर के सेवक व दर्जनो डाॅक्टर भी सूर्यनारायण के सेवक बन निःशुल्क सेवा दे रहें है।इस शिविर मे नर्मदेश्वर महादेव के प्रसाद का भीं सूर्यनारायण सेवा समिति के तरफ से प्रबंध है।
एकादश रुद्र महायज्ञ की शुरुआत भी शनिवार को जलभरी के सांथ शुरू हो चुकी है।आज वाराणसी से आए आचार्य मंडलियो द्वारा ग्यारह जोडी जजमानो व कोठियां-नरांव के सैकड़ो ग्रामीणो के समक्ष अग्नि उत्पन के सांथ यज्ञ का विधिवत शुरुआत किया गया।
यह भी पढ़े
अरवल का मोस्ट वांटेड अपराधी समेत चार गिरफ्तार, कई खतरनाक हथियार बरामद
जेपीयू के कुलपति ने परीक्षा विभाग का किया निरीक्षण
सहरसा में दबोचा गया दरभंगा का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल, कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद
होटल के पास खड़े थे दो टैंकर, पुलिस ने मारा छापा, मिला कुछ ऐसा की फूल गईं सांसें
टीएन शेषन ने कैसे बदली चुनावों की अराजक व्यवस्था?