स्वर्ण व्यवसाई प्रिंस सोनी हत्याकांड का 24 घंटे में उद्भेदन, 3 शार्प शूटर के साथ कुल 05 अपराधी गिरफ्तार
02 लोडेड देशी कट्टा एवं 06 जिन्दा कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना अंतर्गत दिनांक 05-08-2023 को जिगना ढाला के पास समय करीब 06:00 बजे शाम में एक स्वर्ण व्यवसायी प्रिंस सोनी पे० पुरुषोत्तम सोनी सा० नियर राम जानकी मंदिर नरइनियाँ थाना मीरगज को एक बाईक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी द्वारा गोली मार दिया गया, गोली सर में लगने के कारण प्रिंस सोनी का मृत्यु घटनास्थल पर हो गया। जिस संदर्भ में मृतक की माँ की फंदबयान के आधार पर मीरगंज थाना कांड स० 302 / 23 दिनांक 06.08.23 धारा 302 / 120 (B ) / 31 भा०द्र०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय गोपालगंज के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया था गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए 24 घंटे के अन्दर इस घटना को अंजाम देने वाले लाईनर एवं घटना कारित करने वाले 05 अभियुक्त 1 ललन सिंह पे० रामप्रवेश सिंह 2 मोहित राम पे० मंजित कुमार राम दोनो सा० मटिहानी माधो 3 रवि साह पे० अनवत साह 4 सिद्धार्थ माझी पे० राजेश माझी दोनो सा० छाप 5 प्रिंस पे० स्व० अशोक प्रसाद सा० नरइनियाँ सभी थाना मीरगज को गिरफ्तार किया गया
एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल, 02 लाडेड देशी कट्टा, 06 जिन्दा कारतूस, 400 ग्राम चरस को बरामद किया गया। इस संदर्भ मे 303/23 दिनांक 07.08.2023 धारा 399/402/414 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1-b)a / 26 (1) / 35 आर्म्स एक्ट / 20b (ii) c/25/ 29 NDPS Act दर्ज किया गया है। हत्या का कारण लाईनर प्रिंस का आपसी विवाद बताया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूरे टीम को 10,000 रूपये की राशि से पुरस्कृत किये
बरामद समान-
मोटरसाईकल 01 (घटना में प्रयुक्त) लोडेड देशी कट्टा – 02 जिन्दा कारतूस 06 मोबाईल-03 चरस 400 ग्राम
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. ललन सिंह पे० रामप्रवेश सिंह, सा० मटिहानी माघो थाना मीरगंज 2 मोहित राम पे० मंजित कुमार राम, सा० मटिहानी माधो थाना मीरगंज.3रवि साह पे० अनवत साह, सा० छाप थाना मीरगंज 4. सिद्धार्थ माझी पे० राजेश माझी सा० छाप थाना मीरगंज5. प्रिंस पे० स्व० अशोक प्रसाद सा० नरइनियों थाना मीरगंज
रवि कुमार का अपराधिक इतिहास- 1. मीरगंज थाना कांड सं0 91 / 22 दिनांक 12.03.2022 धारा 385 / 387 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
2. मीरगंज थाना कांड सं0 93 / 22 दिनांक 15032022 धारा 414 / 34 भा०द०वि० एव
25(1-b) a/26 (1) / 35 आर्म्स एक्ट ललन सिंह का अपराधिक इतिहास-
1. मीरगंज थाना कांड सं0 180/22 दिनांक 29.05.2022 धारा 387 मा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
प्रिंस कुमार का अपराधिक इतिहास- 1. मीरगंज थाना कांड सं0 90/21 दिनांक 10032021 धारा 384 / 387 /120 (b) / 34 भा०द०वि० आर्म्स
छापामारी दल के सदस्य-
1. श्री अनुराग कुमार, अनु०पु०पदा० हथु 2. पु०नि० ललन कुमार, मीरगंज अचल
3. पु०नि० विरेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष हथुआ थाना 4. पु०डा०नि० विशाल आनन्द, थानाध्यक्ष मीरगंज थाना
5. पु०अ०नि० शशि रंजन, थानाध्यक्ष थावे थाना 6. पु०अ०नि० विकाश कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी 7. पु०अ०नि० नेयाज अहमद, नीरगज थाना 8. पु०अ०नि० अनिल कुमार, मीरगंज थाना
9. पु०अ० नि० आशीष कुमार, भीरगंज थाना 10. परि०पु०अ०नि० प्रशात कुमार, थावे थाना 11. सि० / 272 प्रवीण कुमार, तकनीकी शाखा 12. सि0 / 323 साकेत कुमार, तकनीकी शाखा 13. चा0सि0 / 15 रामाशंकर प्रसाद यादव, तकनीकी शाखा
यह भी पढ़े
प्रियंका सिंह रावत ने जन्मदिन की शुरुवात दिव्यांग बच्चों के साथ किया
दो दिवसीय ग्राम पंचायतस्तरीय खरीफ गोष्ठी/किसान पाठशाला का आयोजन
यूपी विधानसभा एवं विधान परिषद मानसून सत्र कल 11बजे तक के लिए स्थगित
मंगलम कृष्णन को सीयूईटी के 94 फीसद अंक के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला हुआ
Raghunathpur: निखती गांव में किसानों के श्रमदान से हुई नहर की सफाई
सावन की पांचवें सोमवार को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक, हर-हर महादेव के नारों से गूंजा मंदिर परिसर
जाति आधारित गणना का कार्य कैम्प के माध्यम से पूर्ण करने में लगे प्रगणक
Raghunathpur: निखती गांव में किसानों के श्रमदान से हुई नहर की सफाई