सारण जिला के डेरनी थानान्तर्गत लूट कांड का किया गया उद्भेदन
★ सारण जिला के डेरनी थानान्तर्गत लूट कांड में संलिप्त 03 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।
★ गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर लूटे गए 1 लाख 10 हजार रू एवं लूट कांड में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के डेरनी थानान्तर्गत दिनांक – 21.12. 22 को एक मोटरसाईकिल सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा भगवानपुर बाजार में पेमैंट बैंक चलाने वाले एक व्यक्ति के साथ बाजार से घर आने के क्रम में रास्ते में कैश एवं मोबाईल लूट की घटना को कारित किया गया था। जिस संबंध में वादी के फर्दब्यान के आधार पर डेरनी थानान्तर्गत कांड सं0-244 / 22, दिनांक-22.12.22, धारा-392 भा0द0वि0 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा इस घटना का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर एवं थानाध्यक्ष डेरनी थाना को कांड के अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश दिया गया जिसके आलोक में तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय सूचना के आधार पर डेरनी थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त अपराधकर्मी 1. शैलेश सहनी उर्फ कलुआ पिता – रामेश्वर सहनी, सा० ककरहट, 2 अमन कुमार पिता अजय राम, सा० अचलपुर 3. मन्नू कुमार, पिता स्व० संजय सिंह, सा० रघुनीटोला विशम्बरपुर,
तीनों थाना डेरनी जिला सारण को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही के आधार पर लूट कांड में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल, 02 मोबाईल एवं लूटे गए 1 लाख 10 हजार रूपये को बरामद किया गया। गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी / बरामदगी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही हैं।
» गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :-
1. शैलेश सहनी उर्फ कलुआ पिता रामेश्वर सहनी, सा० ककरहट, थाना डेरनी, जिला सारण
2. अमन कुमार, पिता अजय राम, सा० अचलपुर, थाना डेरनी, जिला सारण
3. मन्नू कुमार, पिता – स्व0 संजय सिंह, सा0 रघुनीटोला विशम्बरपुर थाना डेरनी, जिला सारण
» गिरफ्तार अपराधकर्मी शैलेश सहनी उर्फ कलुआ का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. डेरनी थाना कांड सं0-205 / 20, दिनांक-25.11.22, धारा-413 / 414 भा0द0वि0
» बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी :-
1. लूट कांड में प्रयुक्त मोटरसाईकिल- 01
2. मोबाईल-02
3. लूटी गई नगद राशि-1,10,000 (01 लाख 10 हजार)
यह भी पढ़े
जामो मोड़ पर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभिभावक, बाइक चालकों में मचा हड़कंप
बिहार के सीवान नगर परिषद में मतदाताओं को लुभा रहे प्रत्याशी
बिहार के मोतिहारी में चिमनी में विस्फोट, 8 लोगों की मौत:25 से अधिक लोग मलबे में दबे
सिधवलिया में सृजित किए जा रहे रोजगार के नए अवसर: नोपानी
सारण स्नातक निर्वाचन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक