चैनपुर में संघवी हास्पिटल मेटरनिटी एवं सर्जिकल अस्पताल का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, सीवान (बिहार):
सीवान जिले सिसवन प्रखंड के चैनपुर के छपरा रोड स्थित सुरेश प्रसाद के घर में शुक्रवार को संघवी हास्पिटल मेटरनिटी एवं सर्जिकल अस्पताल का उद्घाटन चैनपुर के विख्यात समाजसेवी सुरेश प्रसाद ने फीता काटकर किया । उद्घाटन से पूर्व आचार्य गया पांडेय ने विधिवत पुजा अर्चना कराया। इस अस्पताल के चिकित्सक डा.संजीत कुमार ने बताया कि इस अस्पताल में आधुनिकतम प्रकार के सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, ओपीडी, बिना चिरफाड़ के नार्मल डिलेवरी,नेबुलाइजेशन,आक्सीजन, पल्स आक्सीमीटर,एवं डाप्लर मशीन की सुविधा उपलब्ध है। वहीं हास्पीटल कि महिला चिकित्सक डा. स्नेहा सिंह ने बताया कि यहां महिलाओं से संबंधित सभी तरह के रोगों का इलाज किया जाएगा।मौके पर डॉक्टर अजीत कुमार, डॉक्टर कुमार सत्यम,राजेश प्रसाद,जवाहर यादव,मैनेजर यादव, दिपक कुमार,अमीत कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बदायूं की जिलाधिकारी बैलगाड़ी से पहुंच गईं गांव,क्यों?
रेस्तरां में एक व्यक्ति ने 2800 का खाना खाया और वेटर को दी 12 लाख की टिप
छपरा के प्रेस क्लब के भवन में खुल गया आईसीडीएस कार्यालय, पत्रकारों ने जताई आपत्ति
सारण के पानापुर में बारात में नाच देखने के दौरान हुई चाकूबाजी, विवाह के मंडप से भागा दूल्हा