राजद नेता में किया आरा मिल का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के झुनापुर हाईवे से उतरकर माहुवारी और उखई जाने वाली मार्ग में बुधवार को एक आरा मिल का विधिवत पूजा अर्चना किया गया। पूजा अर्चना के साथ राजद नेता रविंद्र उर्फ गबर यादव ने फीता काट कर आरा मील का उद्घाटन किया। इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। उसके बाद सभी आगन्तुक अतिथियों को भोजन कराया गया। वही राजद नेता श्री यादव ने कहा कि यह मिल उखई गांव निवासी दिनेश शर्मा जी का है। यहाँ अनेकों प्रकार का लकड़ी उपलब्ध हैं। मौके पर रमेश शर्मा, कमलेश शर्मा, प्रेमचंद यादव, होरिल शाह, शत्रुधन यादव, मोगल मियां, बुटन मियां सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
एस एच-90 पर बड़ी मुसहर टोली के पास धर्म कांटा का दिवाला गिरा,एक घायल
हमारे पास सब कुछ, ये सब करने की क्या जरूरत थी”-शिल्पा शेट्टी.
मशरक में वैक्सीन के लिए उमड़ी भीड़, नियंत्रण के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा