एकमा में श्रीराम हॉस्पिटल का उद्घाटन, बेटी जन्म लेने पर ऑपरेशन सहित चिकित्सा सुविधाएं फ्री
इमरजेंसी सहित आईसीयू व एनाईसीयू की 24 घंटे मिलेगी सुविधा
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, सेंगर, एकमा/रसूलपुर/सारण।
सारण जिले के एकमा नगर पंचायत के ब्लॉक रोड में व्यापार मंडल के समीप विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद एकमा क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर श्रीराम हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ।
हॉस्पिटल के प्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि यहां डॉक्टर्स सहित इमरजेंसी, आईसीयू व एनाईसीयू की 24 घंटे चिकित्सकीय व ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में बेटी के जन्म लेने पर ऑपरेशन सहित चिकित्सा सुविधाएं नि:शुल्क मिलेंगी।
अस्पताल में प्रत्येक रविवार को मरीज फ्री में देखा जाएगा। बेटी जन्म होने पर डिलीवरी ऑपरेशन मुफ्त में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. कोमल, जेनरल फिजिसियन व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस कुमार, जनरल एवं लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. तारिक अनवर, डॉ एसके झा, डॉ अनुज कुमार आदि अपनी सेवाएं देंगे।
इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक मनीष कुमार सिंह, डॉ. अमित कुमार तिवारी, भाजपा युवा मोर्चा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू, जिला कार्यसमिति सदस्य बंटी ओझा, अविनाश चंद्र उपाध्याय, विजय शंकर सिंह पप्पू, भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर धीरज सिंह, गौरव सिंह किशन, विभूति नारायण तिवारी, मंटू मिश्रा, विजय देशबंधु पांंडेय, ईश्वर चंद्र तिवारी, डॉ. कोमल, डॉ. एस कुमार, सर्जन डॉ. तारिक अनवर, डॉ एसके झा, डॉ अनुज कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
जल संरक्षण में पर्याप्त मात्रा में इस्तेमाल करना ही मददगार सिद्ध होता है : भारती यादव
बिहार दिवस पर जीविका दीदियों ने किया पौधरोपण
सीवान के बड़हरिया में अपराधियों ने युवक की मुंह में गोली मार कर दी निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
होली और शबे बारात को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक